19.1 C
Bhopal
December 3, 2023
ADITI NEWS
राजनीति

नरसिहपुर विधानसभा के ब्लाक करेली के आमगांव बड़ा साप्ताहिक बाजार पहुंचकर लोगों से किया जनसंवाद

राजेंद भेया आम गांव तो मुरारी भैया नरसिहपुर नगर के मलेरिया कालोनी और मुशरान वार्ड में आमलो गो तक पहुचे गारंटी का कार्ड पहुचाने

नरसिहपुर विधानसभा के ब्लाक करेली के आमगांव बड़ा साप्ताहिक बाजार पहुंचकर लोगों से जनसंवाद कर दिल्ली तथा पंजाब में पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। पर्चे वितरित किए। शिक्षा , स्वास्थ्य , बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को बिना पक्षपात के जैसी दिल्ली तथा पंजाब में निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है वैसी मध्यप्रदेश की जनता भी चाहती है। अगर हम जमीन पर मजबूत होंगे तो जनता निश्चित ही हमारा साथ देगी, यह कहना है राजेंद रघुबंशी का । इस दौरान उनके साथ जिला उपाध्यक्ष गोविंद कौरव भी रहे ,,बही दूसरी तरफ मुरारी भैया ने मलेरिया कालोनी और जगदम्बा कालोनी में केजरीवाल की दी हुई गारंटी को घर घर पहुचाया और आम लोगो से चर्चा की ।

Related posts