34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शंकराचार्य नेत्रालय द्वारा सामु.स्वा.केंद्र रोसरा राजमार्ग में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

भागीरथ तिवारी

शंकराचार्य नेत्रालय द्वारा सामु.स्वा.केंद्र रोसरा राजमार्ग में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

शंकराचार्य हॉस्पिटल एवं नेत्रालय द्वारा “राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान” के अंतर्गत विभिन्न शहरों ग्रामों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमे नेत्र संबंधी जाँचे की जाती हैं एवं मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर हॉस्पिटल की निःशुल्क बस सेवा द्वारा मरीजों को नेत्रालय लाकर उनका आवश्यक उपचार किया जाता है इसी तारतम्य में यह शिविर दिनांक 11/10/2023 को पसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किसी रोसरा राजमार्ग जिला नरसिंहपुर में आयोजित किया गया जिसमे कुल 74 मरीजों की जाँच हुई जिसमें 21 मोतियाबिंद ओर नाखूना के 7 मरीजों को चिन्हित किया गया ।

शंकराचार्य हॉस्पिटल एवं नेत्रालय के कैम्प एवं मीडिया प्रभारी दीपक सराठे से द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में शंकराचार्य हॉस्पिटल एवं शंकराचार्य नेत्रालय से वृन्दावन सेन (कैम्प प्रभारी) मनीष मेहरा (आफ्थैल्मिक ऑफिसर) सुनील मुड़िया (नर्सिंग स्टॉफ) दीपक साहू (केम्प सहायक) सतेंद्र यादव (ड्राइवर) रहे। इस शिविर का शुभारंभ गोपालप्रसाद जाटव,डॉ. महेन्द्र पटेल गोविन्द मेहरार,जनीकांत कौरव सुनील देशकार हाकम मेहता,संदीप पटैल लेखराम साहू,द्वारा माँ भगवती पूज्य गुरुदेव भगवान एवं पूज्य महाराज श्री के चित्र पर फूल माला से पूजन कर नमन किया गया।

Aditi News

Related posts