22.9 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के छात्र-छात्राओं ने किया एम.आई.एम.टी. में शैक्षणिक भ्रमण

उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के छात्र-छात्राओं ने किया एम.आई.एम.टी. में शैक्षणिक भ्रमण

नरसिंहपुर।स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति से स्कूली छात्र-छात्राओं को अवगत कराने तथा उनके कैरियर काउंसिलिग की दिशा में उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के छात्र-छात्राओं के दल ने एम.आई.एम.टी. कॉलेज नरसिंहपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों से परिचय कराने हेतु केरियर काउंसिलिग कैम्प में प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग ने विषय चयन, विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियाँ आई.टी. क्षेत्र में रोजगार के अवसर, सेल्फ स्टार्टअप तथा कौशल विकास हेतु विस्तार से प्रकाश डाला। कला संकाय विभागाध्यक्ष मेजर पराग नेमा ने उच्च शिक्षा के अतंर्गत शैक्षणिक एवं शैक्षणितेर गतिविधियों पर उद्बोधन दिया। छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की अधोसंरचना अतंर्गत समस्त प्रयोगशालाऐं, पुस्तकालय एवं पाठ्यक्रम हेतु भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम उपरान्त दल प्रभारी श्रीमती आरती साहू, छात्रा प्रतिमा राय एवं छात्र तरूण राज ने अपने अनुभव तथा एम.आई.एम.टी. के प्रति मार्गदर्शन हेतु आभार प्रकट किया। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर से सुश्री निशा मिश्रा एवं कार्तिक यादव, एम.आई.एम.टी. स्टॉफ से उपप्राचार्य डॉ. एस.एन. राव, विभागाध्यक्ष श्रीमती अनीता रघुवंशी एवं आई.टी. ऑफीसर अमित राज सोनी सहित स्टॉफ मेम्बर्स की ।

Aditi News

Related posts