35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने स्वयं सुना शिकायतकर्ताओं को, सी.एम. की 09 शिकायतों का किया गया मौके पर संतुष्टि पूर्वक निराकरण

नरसिंहपुर,अनुभाग गोटेगांव में सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आयोजित ‘‘शिकायत निवारण शिविर’’ शिविर में बड़ी संख्या में पहुचे शिकायतकर्ता, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने स्वयं सुना शिकायतकर्ताओं को, सी.एम. की 09 शिकायतों का किया गया मौके पर संतुष्टि पूर्वक निराकरण।

जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी एसडीओपीयों को निर्देश दिये गये है कि अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में दो दिवसीय सी.एम. हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु ‘‘शिकायत निवारण शिविर’’ का आयोजन किया जावे एवं मौके पर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जावे।

*अनुभाग गोटेगांव क्षेत्र से पहुचे बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता :-* पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले के सभी अनुभाग क्षेत्रों में अयोजित किए जा रहे शिकायत निवारण शिविर में आज दिनांक 17.01.2024 को अनुभाग गोटेगांव क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता उपस्थित हुए जिनके द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया जिन्हे पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा स्वयं सुना जाकर कुल 09 शिकायतों का मौके पर संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया। निराकृत शिकायतों में 01 शिकायत मुंगवानी थाना क्षेत्र की, 03 थाना ठेमी क्षेत्र की एवं 05 शिकायतें थाना गोटेगांव की शिकायतों का निराकरण किया गया है।

आयोजित शिविर में एसडीओपी, गोटेगांव, भावना मरावी, थाना प्रभारी गोटेगांव, सुभाष बघेल, थाना प्रभारी, ठेमी बी.एल. त्यागी, थाना मुंगवानी से सउनि सुरेश कुमार वंशगोतिया उपस्थित रहे।

*थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश शिकायतों का किया जावे समयावधि में निराकरणः-* पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों एवं सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों त्वरित निराकरण किया जावे एवं जो शिकायतें लंबे समय से लंबित चल रही उनका त्वरित निराकरण करते हुए आवगत कराया जावे साथ ही गंभीर शिकायतें प्राप्त होने पर अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

Aditi News

Related posts