29.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, कॉम्बिंग गस्त दौरान मादक द्रव्य से संबंधित अवैध गतिविधियों में लिप्त 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत गाडरवारा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, कॉम्बिंग गस्त दौरान मादक द्रव्य से संबंधित अवैध गतिविधियों में लिप्त 11 आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री नागेन्द्र पटेरिया निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत विगत रात्रि काम्बिंग गस्त दौरान श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक विक्रम रजक थाना प्रभारी गाडरवारा के द्वारा गाडरवारा पुलिस की विभिन्न टीमों के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया ।
इस अभियान में पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार कब्जे में रखे पाये जाने पर 05 आरोपीगण क्रमशः राजेन्द्र उर्फ राजा पिता बलसिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी राधावल्लभ वार्ड गाडरवारा,दुर्गेश पिता मुकेश नौरिया उम्र 19 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा,विशोक पिता धन्नूलाल सराठे उम्र 40 वर्ष निवासी टंकी मोहल्ला ग्राम कौड़िया,मंजीत पिता रमेश मेहरा उम्र 46 वर्ष निवासी रानी लक्ष्मीबाई वार्ड गाडरवारा एवं अमित पिता दौलतराम सराठे उम्र 37 वर्ष निवासी भगत सिंह वार्ड गाडरवारा के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार 02 आरोपीगणों क्रमशः विक्की उर्फ विकास पिता श्रीराम श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा एवं आयुष उर्फ भोपाली पिता मनीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा को अवैध मादक पदार्थ स्मैक का सेवन करते पाये जाने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।
सर्चिंग ऑपरेशन में आरोपी आयुष उर्फ भोपाली साहू निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा श्रीमान जिलादंडाधिकारी महोदय नरसिंहपुर के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर नरसिंहपुर जिला की सीमा में उपस्थित पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध म.प्र.रा.सु.अधि. के तहत कार्यवाही की गई है ।
इसी प्रकार हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश विकास कुचबंदिया को भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के सतत निर्देशन में गाडरवारा पुलिस के द्वारा विगत 05 माह में अवैध मादक पदार्थों का विक्रय,संग्रहण,परिवहन करते पाये जाने पर 19 आरोपीगण के विरूद्ध 19 प्रकरण दर्ज कर कुल 91 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 9 लाख 10 हजार रूपये एवं 13 किलो 420 ग्राम गाँजा जिसकी कीमती 1,29,000 रूपये की जप्त की गई है ।
इसी प्रकार अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुये थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत 165 आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से करीबन 1352 लीटर अवैध कच्ची शराब,153 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 175 लीटर देशी शराब जिनकी कुल कीमती करीबन 2,83,140 रूपये की जप्त की गई है । इसी प्रकार अवैध हथियारों का विक्रय एवं अवैध कब्जा रखने पर 42 आरोपीगण के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनसे अवैध आग्नेय एवं धारदार शस्त्र बरामद किये गये है । इसी प्रकार उक्त अवधि में कुल 53 स्थायी गिरफ्तारी वारंट एवं 258 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये है ।
पुलिस द्वारा गाडरवारा क्षेत्र को नशीले पदार्थों की गिरफ्त से मुक्त करने हेतु कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी ।
*मुख्य भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा,निरीक्षक विक्रम रजक थाना प्रभारी गाडरवारा के साथ उप निरीक्षक अर्जुन बघेल,उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर,उप निरीक्षक गजराज सिंह,उप निरीक्षक सी.एस. यादव,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी,सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे,प्रधार आरक्षक अवधेश पटैल,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल,प्रधान आरक्षक रामगोपाल राजपूत,प्रधान आरक्षक परमानंद,प्रधान आरक्षक निरंजन,आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,आरक्षक राकेश झा,आरक्षक शिशुपाल सिंह,आरक्षक दिनेश पटेल,आरक्षक मोहन चौरे,आरक्षक आकाश ,आरक्षक सुजीत बागरी,आरक्षक प्रशांत सिंह राजपूत,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट,आरक्षक अखिलेश पटेल,आरक्षक हरिशंकर, महिला आरक्षक नेहा पटेल,आरती राजपूत की मुख्य भूमिका रही है ।

Aditi News

Related posts