37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने डी.पी.ओ./एडीपीओ /ए.जी.पी. एवं राजपत्रित अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने डी.पी.ओ./एडीपीओ /ए.जी.पी. एवं राजपत्रित अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

कहा जमानत निरस्तीकरण हेतु भेजे गये आदतन अपराधियों के प्रकरणों में सशक्त पैरवी कर जमानत करायें निरस्त

पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में आज दिनॉक 26-2-24 केा शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा डी.पी.ओ./ए.डी.पी.ओ./जी.पी./ए.जी.पी. तथा राजपत्रित अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ली गयी।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं जिला अभियोजन अधिकारी श्री अजय जैन, सहित एडीपीओ./जी.पी./ए.जी.पी. उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने सभी से परिचय प्राप्त करते हुये चिन्हित प्रकरणों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा करते हुये अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं कहा कि चिन्हित प्रकरणों मंे सशक्त एवं सारगर्भित पैरवी करें, ये बेहद जरूरी है इससे निश्चित ही क्राईम कंट्रोल में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इसके साथ ही आपके द्वारा थानों से भेजे गये आदतन अपराधियों के जमानत निरस्तीकरण के प्रकरणों के सम्बंध में चर्चा करते हुये कहा गया कि शीघ्र नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त करवायें।

आपने सभी को यह भी बताया कि मेरे द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि मान्नीय न्यायालय मे चालान प्रस्तुत करने के पूर्व एक बार चालान का अवलोकन सम्बंधित ए.डी.पी.ओ. से करा लें, आप भी सुनिश्चित करें कि जो तथ्य डायरी में समाहित होना चाहिये यदि उनमें कोई कमी है तो अपना मार्गदर्शन देते हुये कमी को दूर करायें ताकि मान्नीय न्यायालय में विचारण के दौरान एैसी कोई कमी न रह जाये, जिसका अपराधी फायदा उठा सके।

Aditi News

Related posts