29 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,मतगणना की तैयारी पूर्ण,कल सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती,चार विधानसभाओं के लिए मतों की गणना

मतगणना की तैयारी पूर्ण, कल सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती,चार विधानसभाओं के लिए मतों की गणना 

सुरक्षाकर्मियों की चॉक चौबंद व्‍यवस्‍थाओं के बीच मतगणना स्‍थल बना छावनीं

मतगणना की मॉक ड्रिल हुई सम्पन्न

नरसिंहपुर।विधानसभा निर्वाचन- 2023 की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में 3 दिसंबर की सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। इस दौरान प्रेक्षक, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, उम्मीदवार, उनके एजेंट मौजूद रहेंगे। इसके पश्चात सुबह 8 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर में बनाए गए चारों मतगणना स्थलों पर वोटों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके आधा घंटे बाद 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगी।

स्ट्रांग रूम खोलेकर मशीनों को सुरक्षाबलों और सीसीटीवी कैमरों, वीडियोग्राफरों की निगरानी में अलग-अलग मार्गों से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए मतगणना कक्ष तक पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबिलें लगवाई गईं हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना कक्ष में स्मार्टवॉच, मोबाइल, किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक गैजेट, तंबाकू गुटखा, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट आदि प्रतिबंधित रहेगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। इसमें जिला बल से 2 एडीशनल एसपी, 4 डीएसपी, 11 थाना प्रभारी, 21 सब इंस्पेक्टर, 7 एएसआई, 20 प्रधान आरक्षक और 240 आरक्षक शामिल हैं। इसके अलावा केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं सशस्त्र बल की टुकड़ी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं में शामिल हैं। मतगणना कक्ष में प्रवेश करने वाले हर एक अधिकृत व्यक्ति जिसमें कर्मचारी, राजनीतिक दलों के एजेंट आदि शामिल हैं, सभी की स्क्रीनिंग प्रवेश द्वार पर की जायेगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में जिला स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। इसके अलावा ड्रोन के जरिए मतगणना स्थल के चारों ओर की निगरानी की जाएगी।

विधानसभावार प्रत्याशी

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में 10 अभ्यर्थी, नरसिंहपुर में 8 अभ्यर्थी, तेंदूखेड़ा में 6 अभ्यर्थी और गाडरवारा में 9 अभ्यर्थी सहित कुल 33 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें नोटा भी अलग से शामिल है।

मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। मीडियाकर्मी केवल मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक एक मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, ट्रायपॉड ले जा सकेंगे। मीडिया सेंटर कृषि उपज मंडी कैंटीन के समीप स्थापित किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पासधारी मीडिया कर्मियों को ही मतगणना स्थल/मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान सीयू/ वीवीपैट या मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खीचना पूर्णत: प्रतिबंधित है। मीडियाकर्मी सीमित संख्या के बैच में स्कॉट आफिसर्स के साथ ही मतगणना कक्ष का भ्रमण करेंगे।

मतगणना का कराया पूर्वाभ्यास

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में प्रतीकात्मक मतगणना समेत सुरक्षा तैयारियों का पूर्वाभ्यास शनिवार को कराया गया। इसमें डाक मतपत्र और ईव्हीएम के मतों की गिनती से लेकर राउंडवार परिणामों के सारणीयन की रिहर्सल की गई। अधिकारियों ने प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। मॉकड्रिल में डाक मतपत्रों एवं ईवीएम के मतों की गणना के लिए नियुक्त सभी गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आर्ब्जवर शामिल हुए।

विधासभावार प्रेक्षकों की रहेगी निगरानी

निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए 4 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये गए है। आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा प्रेक्षक श्री देव कृष्ण तिवारी (आईएएस), प्रेक्षक श्रीमती किरण कुमारी पासी (आईएएस), गणना प्रेक्षक गोटेगांव श्री अनिल कुमार, गणना प्रेक्षक गाडरवारा श्री पंकज कुमार को नियुक्त किया है।

तृतीय रेंडमाईजेशन मतगणना से पूर्व होगा

आयोग के निर्देशानुसार मतगणना में शामिल होने वाले शासकीय सेवकों का अंतिम तृतीय रेंडमाईजेशन मतगणना से ठीक पूर्व किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गणना पर्यवेक्षकों, गणना सहायक और माइक्रो आब्‍जर्वर का रेंडमाईजेशन सुबह 5 बजे किया जायेगा।

आमजनों की सुविधा हेतु मतगणना के दिन शहर की रूट एवं पार्किंग व्यवस्था

विधानसभा निर्वाचन- 2023 के तहत 3 दिसम्बर को कृषि उपज मंडी प्रांगण में मतगणना होगी। इस दिन आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थानों पर प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं।

रेलवे स्टेशन तथा परशुराम तिराहा से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की पार्किंग मालगुजार कॉलोनी मे की जाएगी, जो मण्डी रोड मार्ग के बांए तरफ स्थित है।

सांकल तिराहा एवं धमना रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था गोपाल दाल मिल के बाजू के प्लाट मे की जाएगी, जो कृषि उपज मंडी रोड के दायें तरफ स्थित है।

बस स्टेंड से होते हुए शुभ नगर कॉलोनी के रास्ते से मण्डी की तरफ आने वाले वाहन शुभ नगर रोड नीलू जैन के प्लाट पर वाहन पार्क करके मण्डी मार्ग पहुंचेंगे। मून लाइट बारात घर के सामने स्थित प्लाट मे अभ्यर्थी के वाहन पार्क होंगे।

मतगणना कार्य में लगे शासकीय कर्मचारी/ अधिकारी, जिनके पास मतगणना स्थल तक जाने के लिए एंट्री पास होगा, उनके वाहन गुरुकुल स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मंडी तिराहा से मतगणना स्थल होते हुए होटल अमर गार्डन के आगे पुलिया तक नो व्हीकल- नो मैन जोन रहेगा।

सूरजगांव एवं मंडी के सामने स्थित कॉलोनी के निवासी खमतरा अंडर ब्रिज होते हुए हाईवे से आवागमन करेंगे।

बस स्टेंड के बाजू से शुभ नगर आने वाली गली से केवल बालाजी नगर कॉलोनी तक आने- जाने की अनुमति होगी। इस मार्ग से मंडी तिराहे तक आने के लिये वाहन शुभ नगर रोड नीलू जैन के प्लाट पर वाहन पार्क करके मंडी मार्ग पहुंचेंगे।

परशुराम तिराहे से धमना रोड इंडियन ढाबा तिहारा तक वन वे रहेगा। साथ ही कोई भी भारी वाहन, ट्रेक्टर- ट्रालियां, माल वाहक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थी, एजेंट व मीडियाकर्मी मंडी तिराहा से मतगणना स्थल तक पैदल ही जायेंगे।

Aditi News

Related posts