35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की बैठक विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व मे दिये गये निर्देशों के सम्बंध में की गयी तैयारियो की , की समीक्षा

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की बैठक

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व मे दिये गये निर्देशों के सम्बंध में की गयी तैयारियो की , की समीक्षा

कहा चुनाव आयोग एवं पुलिस मुख्यालय से जो चुनाव सम्बंधी निर्देश प्राप्त हुये है उसके क्रियान्वयन मे नही होना चाहिये किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करें संयुक्त भ्रमण, छोटी से छोटी घटना की जानकारी लगने पर तत्काल पहुचें मौके पर, करें विधि सम्मत कार्यवाही

 विध्न संतोषी तत्वों पर रखी जाये निगाह, सक्रीय गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड का ध्यान में रखते हुये करें प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जिससे आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में हो पुलिस का खौफ

 विधान सभा चुनाव 2023 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना है हमारा प्रमुख उद्देश्य

 

दिनॉक 5-11-23 को पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, की उपस्थिति में ली गई। बैठक में जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा बैठक मे विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टीगत रखते हुये की गयी तैयारियो की विस्तार से समीक्षा की, एवं निर्देशित किया गया कि सामुदायिक सौहार्द्र एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये, छोटी से छोटी घटना की सूचना पर, घटना का बारीकी से विषलेषण करते हुये विधिसंगत निष्पक्ष कार्यवाही की जाये । चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।

 

बैठक में उपलब्ध संसाधन एवं बल के सम्बंध में चर्चा करते हुये सभी राजपत्रित अधिकारियो को आवश्यकतानुसार पैट्रोलिंग पार्टी हेतु वाहन अधिगृहित करने होंगे, आपको कितने वाहनों की आवश्यकता होगी उसके अनुसार वाहन चिन्हित कर लें, ताकि समय पर वाहन अधिगृहित किये जा सकें, साथ ही बताया गया कि लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुये लोगो से संवाद स्थापित करें, इससे आपको बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी, आगामी 10 दिन बहुत ही संवेदनशील हैं, थाने मे ड्यूटी ऑफ होने के बाद अधिकारी/कर्मचारी विश्राम करेंगे, रात्रि में बल के रूकने के लिये जो भी मूलभूत सुविधाओं की आवश्कता है उसकी व्यवस्था की जाये।

 

चुनाव आयोग एवं पुलिस मुख्यालय से जो चुनाव सम्बंधी निर्देश प्राप्त हो रहे है, उनका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, जो भी निर्देश प्राप्त हो रहे है उसके क्रियान्वयन मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होना चाहिये ,दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करें।

 

चुनाव सम्पन्न होने तक घोषित ईनामी अपराधियों, फरार बदमाशों , वारंटियों की तलाश सघनता से की जाकर अधिक से अधिक वारंटो की तामीली की जावे। असामाजिक एंव अपराधिक तत्वों, सक्रीय निगरानी बदमाशों तथा गुण्डा तत्वो के विरूद्ध उनके रिकार्ड के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एनएसए, जिला बदर, धारा 110 जाफौ, एवं 107/116 (3) जाफौ के अंर्न्तगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिनके द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन किया गया है उनके विरूद्ध तत्काल 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की जाये।

 

इसके साथ ही अवैध शराब के धंधे मे लिप्त , अवैध हथियार रखने वाले एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुये सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल अधिनियम एंव लोक प्रतिनिधित्व के अर्न्तगत नियमानुसार राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क करते हुये वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

 

अपने थाना क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रो का राजस्व अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुये वहॉ के लोगो से चर्चा कर एैसे व्यक्तियो को भी चिन्हित कर लें जो मतदान को प्रभावित कर सकते है ताकि उन पर निगाह रखी जा सके।

 

प्रतिदिन क्षेत्रवार योजना बनाकर बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, होटल, धर्मशाला एवं अन्य संवेदनशील स्थलो , वाहनों की चैकिंग, आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें।

 

एैसे आसमाजिक तत्व जिनके सम्बंध मे जरा भी अन्देशा है कि वे अशांति का वातावरण निर्मित कर सकते है चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।

 

वाहनो में बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस, टार्च, वीडियो कैमरा, आवश्यक रूप से रखे, वाहन का पीए सिस्टम चालू हालत मे हो यह सुनिश्चित करें। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में हो पुलिस का खौफ होना चाहिये।

 

इसके पश्चात आपने अपराध समीक्षा के दौरान कहा कि लंबित सी.एम. हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीपूर्ण निकाल करें। साथ ही सी.सी.टी.एन.एस. में सभी प्रकार की प्रविष्टियों को एवं रोड एक्सिडेंट के प्रकरणों का डाटा ‘‘आई रेड एप’’ (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करें।

 

लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाअेंा की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी हेतु निर्देशित करते हुये घटित हुये सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी के हर सम्भव प्रयास करें इस हेतु पूर्व में पकड़े गये एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से पूछताछ करते हुये उनकी गुजर बसर की जांच कर चोरी गयी सम्पत्ति की अधिक से अधिक बरामदगी करें।

 

2 माह से अधिक अवधि के लंबित एस.सी./एस.टी. के प्रकरणों की आपके द्वारा समीक्षा करते हुये निकाल के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा आदेशित किया कि मान्नीय न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजित प्रकरण की सतत एवं प्रभावी मॉनीटरिंग की जावे साथ ही पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।

 

एक माह से अधिक अवधि के लंबित 376 भादवि एवं 420 भादवि के प्रकरणों की आपके द्वारा समीक्षा की गयी, एवं निकाल के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

 

173 (8) एवं 299 जा.फौ. के प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करायें ।

 

साधारण मारपीट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ, सट्टा आदि के प्रकरणों का 7 दिवस से 15 दिवस के अंदर नियमानुसार क़ानूनी कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय में चालान पेश करायें, कोई भी प्रकरण बिना वजह लंबित नही होना चाहिये।

 

*अंत में आपने कहा कि विधान सभा चुनाव 2023 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।*

Aditi News

Related posts