30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

हाई स्कूल हायर सेकंडरी विद्यालय में शिक्षण कार्य जोरों पर     निदानात्मक कक्षाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं के स्तर में हो रही प्रगति नियमित उपस्थिति हेतु पालकों से गृह संपर्क

हाई स्कूल हायर सेकंडरी विद्यालय में शिक्षण कार्य जोरों पर     निदानात्मक कक्षाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं के स्तर में हो रही प्रगति नियमित उपस्थिति हेतु पालकों से गृह संपर्क

नरसिहपुर:–जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार के साथ बच्चों के शैक्षणिक स्तर को उत्कृष्ट बनाने हेतु जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल विद्यालयों में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की निदानात्मक कक्षाओं का संचालन कलेक्टर सुश्री रिजु बाफना के निर्देशन में किया जा रहा है ।

जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने बताया कि जिले के हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल विद्यालयों में निदानात्मक कक्षाओं का संचालन कर शिक्षार्थी की शैक्षणिक न्यूनताओं और कमजोरियों की पहचान कर दूर किया जा रहा है । गूगल लिंक के माध्यम से हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल विद्यालयों के शिक्षकों एवम छात्रों की उपस्थिति ली जा रही है एवम विद्यालयों में चल रही निदानात्मक कक्षाओं का अवलोकन किया जा रहा है।छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु प्राचार्य एवम शिक्षकों द्वारा लगातार अनुपस्थित छात्र छात्राओं के पालकों से गृह संपर्क कर नियमित विद्यालय में उपस्थिति हेतु प्रेरित किया जा रहा है। विषय शिक्षक द्वारा छात्र छात्राओं की शाला समय पश्चात पढ़ाई की गतिविधि पर मोबाइल द्वारा सतत निगरानी की जा रही है

सहायक संचालक, संयुक्त संचालक जबलपुर जिले के प्रभारी अधिकारी द्वारा निदानात्मक कक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है । संबंधित विषय पर छात्र छात्राओं से चर्चा कर जिले में चल रही निदानात्म कक्षाओं के विधिवत संचालन एवम निदानात्मक कक्षाओं की विधिवत कार्योजना पर संतोष व्यक्त किया।

Aditi News

Related posts