33.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

अध्यापक संयुक्त मोर्चा की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित आदेश जारी

अध्यापक संयुक्त मोर्चा की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित आदेश जारी

नरसिहपुर–अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा,नरसिंहपुर द्वारा राज्य शिक्षा सेवा अंतर्गत कार्यरत लोकसेवकों की माँगों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग को शीघ्र पूर्ण करने की मांग रखी। जिसमें. राज्य शिक्षा सेवा अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संवर्ग को 12 एवं 24 वर्ष की सेवावधि पूर्ण होने पर प्रथम ‌द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय किये जाने हेतु एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 10 एवं 20 वर्ष की सेवावधि पूर्ण होने पर समयमान वेतनमान के प्रस्ताव सर्वसंबंधितों से बुलाए जाकर यथाशीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करने,

7वें वेतनमान की चौथी किस्त का भुगतान होना शेष है उक्त किश्त का भुगतान यशाशीघ्र कराने

 

. राज्य शासन द्वारा प्रदत्त 4 प्रतिशत डीए की किश्त का भुगतान यथाशीघ्र कराये जाने,

 

संविलियन की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने

, दिनॉक-30/06/2018 के पूर्व 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सहायक अध्यापकों के क्रमोन्नति आदेश जारी कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा,नरसिंहपुर की उपस्थिति में तत्काल आदेश जारी कर उक्त प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रभारी, सहायक संचालक,विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक एवम माध्यमिक शिक्षक की प्रथम एवम द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान जारी करने आदेश जारी किया गया।

प्रथम ‌द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय किये जाने हेतु प्रस्ताव संलग्न निर्धारित प्रारूप पर पृथक-पृथक तैयार कर पात्रता दिनॉक से विगत 05 (पाँच) वर्षों की गोपनीय चरित्रावली सहित संबंधित लोकसेवकों की पृथक-पृथक नस्ती (चेकलिस्ट अनुसार) समस्त अभिलेखों सहित (सेवा अभिलेखों का परीक्षण कर) इस कार्यालय को अनिवार्य रूप से सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में नस्ती सहित स्थापना-03 शाखा में संबंधित लिपिक के हस्ते दिनॉक-05/12/2023 तक भेजा जाना सुनिश्चित करें। यदि उक्त तिथि के पश्चात किसी लोक सेवक कि द्वारा क्रमोन्नति से वंचित रहने के संबंध में आवेदन इस कार्यालय में प्राप्त होता है या कोई प्रकरण संज्ञान में आता है अथवा न्यायालयीन प्रकरण प्राप्त होता है, तो इसके लिये आप स्वयं एवं संबंधित कार्यालय को लिखा जायेगा जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी रहेंगे । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित आदेश जारी करने पर अध्यापक सयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा धन्यवाद देकर कृतज्ञता व्यक्त की।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रमेन्द्र सिंह जाट, राकेश दुबे, विवेक मिश्रा,गोविंद बड़कुर, यशवंत नामदेव,दीपक अग्निहोत्री, धनीराम मेहरा देवेंद्र पटेल, प्रदीप मेहरा, लक्ष्मण मेहरा, सहित कर्मचारी संघ से जी के नायक,लिपिक संघ अध्यक्ष प्रकाश साहू, ललित कौरव उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts