30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

आज संदूक गोशाला प्रवंधन को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

आज संदूक गोशाला प्रवंधन को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

आज ग्राम पंचायत संदूक में संचालित गोशाला संदूक में ग्राम संदूक सिरसिरी के गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिचा स्थापक जनपद पंचायत सदस्य श्री अजीत पटेल बरिष्ठ श्री गौरीशंकर खेमरिया श्री धर्मपाल सिंह राजपूत गौसंवर्धन बोर्ड के सदस्य श्री दीपक दीक्षित गोसेवक रमाकांत शुक्ला भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा नगर साईखेडा से सचिन अग्रवाल जितेन्द्र पटेल ऱजींत तोमर बहादुर सिंह राजपूत नितिन तिवारी व्लाक समन्वय जन अभियान परिषद श्री राम मोहन रघुवंशी जन भागीदारी समिति अध्यक्ष शासकीय कालेज साईखेडा राकेश खेमरिया श्री अनुराग चौकसे महंत शिवाभिषेक लालमन पुरी राजेश बोहरे सुधीर बोहरे द्वारका प्रसाद विलथरिया राधेश्याम शर्मा खेमचंद रावत उमाशंकर बोहरे मोहन विलथरिया मनोहर राजपूत कैलाश शर्मा मृतुन्जय दीक्षित राकेश पटेल दौलत राजपूत देवी सिंह राजपूत पोहप सिंह राजपूत आदि अनेक बन्धुओं की उपस्थिति में गोशाला संदूक में गोवत्श की पूजन अर्चन कर योजना बैठक का शुभारंभ हुआ जिसमें सभी आमंत्रित अतिथियों ने सुझाव रखे एवं दान दाता अनुराग चौकसे ने जालीदार बाउंड्री बनवाने दान की एवं अनेक उपस्थित दान दाताओं ने भूसा दान करने की घटनाएं की एवं पिछले दिनों गौशाला में गोवंश की दुर्दशा गोवंश की मौत जो असमय मृत्यु की घटनाएं हुई थी जिस पर स्थानीय ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत प्रवंधन एवं गोशाला संदूक को संचालित समूह को जिम्मेदार ठहराते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जिस पर ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच उपसरपंच ने अपना पक्ष रखा और सकारात्मक वातावरण में आयोजित बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी ने सहभागिता करते हुए पक्ष बिपक्ष में सकारात्मक संवाद की सराहना की एवं गोशाला प्रवंधन एवं क्षेत्र में शांति जुआ सट्टा पर शक्ति से रोक लगाने का आश्वासन दिया एवं उपस्थित सभी ग्राम वासियों क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन की उपस्थिति में सभी ने सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभी से गौशाला प्रवंधन चलाने की अपील की *गोशाला की भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कारने का प्रस्ताव रखा* एवं वर्तमान संचालक समूह को हिदायतें देते हुए कि गौशाला में साफ-सफाई समय पर गौ ग्रास गाय को खिलाएं एवं गोचारण कराते हुए गोशाला में लाइट पानी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ हिसाब किताब सार्वजनिक रूप से बैठक में प्रस्तुत करने को निर्देशित करते हुए एक बर्ष तक संचालन का आग्रह किया एवं समूह की निगरानी जनपद पंचायत में पदस्थ अधिकारियों द्वारा की जायेगी एवं स्थानीय लोगों से भी समिति बनाकर समाजिक अंकेक्षण निगरानी करने का आग्रह किया गया एवं आगामी समीक्षा बैठक अगले माह करने का निर्णय लिया गया उपस्थित सभी लोगों का आभार ग्राम पंचायत एवं गोशाला प्रवंधन ने किया।।

Aditi News

Related posts