24.1 C
Bhopal
May 13, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गत दिवस रानी कमलापति स्टेशन भोपाल, बर्लिन जर्मनी से दिल्ली होते हुए स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल का आगमन हुआ। 

दिव्यांग खिलाड़ियों एवं कोच् का किया भव्य स्वागत

गत दिवस रानी कमलापति स्टेशन भोपाल, बर्लिन जर्मनी से दिल्ली होते हुए स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल का आगमन हुआ।

स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश से 02 खिलाड़ी कु दिशा व लक्ष्मी कोच कु प्रियंका जोनवाल ने भारतीय दल की 5v5 बॉस्केटबॉल दल का प्रतिनधि किया जिन्होंने विश्व मे द्वितीय स्थान सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

स्पेशल ओलंपिक्स द्वारा 17 से 25 ग्रीष्म कालीन खेल प्रतियोगिता का आयोजन बर्लिन जर्मनी में किया गया।j। खिलाडीयो ने लगभग 202 पदक जीते (जिसमे स्वर्ण पदक 76, रजत पदक 75, कांस्य पदक 51) है।

भारतीय दल में कु पूजा फुटबॉल ने चौथा स्थान कोच कु सिमरन तिवारी, कोच कु काजल छत्रसाल जुडो, कोच स्नेहलता बारस्कर साइकिलिंग व एच ओ डी स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

श्री तपन भौमिक अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री दीपांकर बेनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री राजेन्द्र बारस्कर नेशनल ट्रेनर/प्रभारी स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश सम्भाग भोपाल, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव नेशनल ट्रेनर स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश श्री मानवेन्द्र सिंह कुशवाह प्रभारी स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश सम्भाग ग्वालियर श्री अभिषेक तिवारी अध्यक्ष स्पेशल ओलम्पिक्स भारत मध्यप्रदेश जिला भोपाल, कोचेस श्री भूपेंद्र भट्ट, श्रीमती श्वेता त्रिवेदी, श्री अभिषेक पांडेय, श्रीमती डिलेश्वरी कटरे, कु इशिका दीक्षित, श्री दुर्गेश सक्सेना, श्री कमलेश रजक, श्री आनंद दुबे, श्री पुष्पेंद्र कुशवाह अभिभावकों ने स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश द्वारा भारत के प्रतिनिधि दल के खिलाडीयो व कोचेस का भव्य स्वागत कर ढेर सारी शुभकामनाये दी।

Aditi News

Related posts