35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

नरसिंहपुर।लोकसभा चुनाव के लिए जिला स्तरीय/ चारों विधानसभाओं के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के सभाकक्ष में किया गया।

 

स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री मुकेश दुबे व डॉ. राजेश ठाकुर द्वारा ईव्हीएम हैंड्स ऑन और मॉक पोल, डॉ. मनीष अग्रवाल द्वारा ईव्हीएम कमीशनिंग, डॉ. सीएस राजहंस द्वारा मतदान दल सहित पोस्टल बैलट/ ईडीसी, श्री उमेश दुबे व डॉ. मनीष अग्रवाल द्वारा मतदान प्रक्रिया (मतदान दल का प्रशिक्षण), डॉ. सीएस राजहंस द्वारा सामग्री वितरण व वापसी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 65 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह‍ भी मौजूद थी।

 

प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने यहाँ पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम कमीशनिंग, ईवीएम के व्यवहारिक संचालन, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट को आपस में कनेक्ट करना आदि के संबंध में बेहतर तरीके से प्रशिक्षण लेने कहा। उन्होंने कहा कि सफल निर्वाचन कराने में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यहां प्रशिक्षण लेकर निर्वाचन संबंधी शंकाओं का समाधान प्राप्त करें। इसका उद्देश्य है कि आपको मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आये। यहां बताई गई आवश्यक जानकारी के उपरांत मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम हैंडस ऑन भी कराया गया। इस प्रशिक्षण में कलेक्टर श्रीमती पटले ने भी ईवीएम की कार्य प्रणाली का जायजा लिया।

प्रशिक्षण उपरांत कहूत एप (KAHOOT) पर इनका मूल्यांकन भी किया गया।

 

Aditi News

Related posts