27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान दलों के सदस्यो का प्रशिक्षण प्रारंभ 

विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान दलों के सदस्यो का प्रशिक्षण प्रारंभ

गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में मतदान दलों के सदस्यों के प्रशिक्षण की शुरुआत बीते गुरुवार से स्थानीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हो गई। । 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण के पहले दिन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक प्रथम पाली एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डी के पटैल,अनूप शर्मा, प्रतुल इंदुरख्या, सुशील शर्मा, सतीश नाईक, राजेश गुप्ता, वेणीशंकर पटैल, मोहन मुरारी दुबे,संतोष श्रीवास, मनीष शंकर तिवारी, गजेंद्र कौरव, सत्यम ताम्रकार, उत्तम वर्मा, विनीत नामदेव एवं सुनील सोनी द्वारा विधानसभा निर्वाचन में मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर , मतदान संपन्न कराने एवं सामग्री जमा करने से जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी मतदान दलों के सदस्यों को विस्तारपूर्वक दी गई । प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर ने प्रोजेक्टर के जरिये मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों एवं मतपत्र लेखा,पीठासीन की डायरी सहित अन्य प्रपत्रों को भरने की जानकारी देने के अलावा ईवीएम मशीन एवं व्हीव्हीपैट के उपयोग से जुड़ी जानकारी दी । इसके अलावा मतदान के पूर्व मॉकपोल करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया भी समझाई गई। प्रशिक्षण का तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम , आकाश डहारे , नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन ने कक्षो में जाकर निरीक्षण किया एवं मतदान दलों के कर्मचारियों से चर्चा करते हुए विभिन्न प्रश्न पूछते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के संचालन में प्रशिक्षण प्रभारी नपा सीएमओ, श्रीमती जयश्री चौहान,सहायक प्रभारी सीएमओ भवानीशंकर शर्मा, सीएमओ डॉक्टर प्रकाश शर्मा,निर्वाचन शाखा से अमित कोष्टी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, प्रसन्न खत्री, कृष्णकांत दुबे ,मधुसूदन पटैल आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Aditi News

Related posts