37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

यू डाइस प्लस का दिया प्रशिक्षण

यू डाइस प्लस का दिया प्रशिक्षण

(गाडरवारा) बीते दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में उत्कृष्ट विद्यालय चीचली एवं हायर सेकेंडरी कठौतिया जन शिक्षा केंद्रों के प्रधानपाठकों का यू डाइस प्लस 2023-24 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटैल एवं बीएसी अरुण दुबे द्वारा यू डाइस प्रशिक्षण की महत्वता, विभिन्न आयाम, आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की ऐप पर फीडिंग की समीक्षा, मैपिंग, प्रोफाइल अपडेशन, टैबलेट क्रय न करने वाले शिक्षकों की जानकारी, विद्यांजली पोर्टल पर पंजीकरण, होल्डिंग बैंक एकाउंट, पीएम पोषण आहार के अंतर्गत आईवीआरएस मैसेज इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई। एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव द्वारा यू डाइस प्रशिक्षण अंतर्गत विभिन्न भागों का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण के विकासखंड समन्वयक सत्यम ताम्रकार द्वारा सर्वे से संबंधित विभिन्न आयामो, लर्निंग आउटकम, सप्ताह छ: के अभ्यास प्रश्न पत्र की पूर्णता एवं सप्ताह सात के संबंध में रणनीति एवं कोर कमेटी द्वारा किये जाने वाले वीडियो कॉलिंग, भ्रमण एवं साधारण कॉलिंग की समीक्षा की गई। इस प्रशिक्षण में कठौतिया जनशिक्षक ललित पाराशर, जन शिक्षा केंद्र के सर्वे कोऑर्डिनेटर डी एस कौरव, गिरीश ताम्रकार एवं नवभारत साक्षरता समन्वयक लेखराम गौतम, नेतराम कौरव, अभिषेक पाराशर सहित सभी प्रधानपाठकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। यह प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ।

Aditi News

Related posts