27.3 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया ज्ञापन

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया ज्ञापन

ग्वालियर/ आज 21 फरवरी को देश भर में भाजपा सांसदो को ज्ञापन देकर एम एस पी की गारंटी, किसानों को सस्ती बिजली देने, लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने के मामले में गृह राज्य मंत्री टेनी मिश्रा की बर्खास्तगी, किसान पेंशन पांच हजार देने, आदि की मांग को लेकर भाजपा सांसदो को ज्ञापन देने का आह्वान किया था यह निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे देश में भाजपा सांसदों के घरों पर प्रदर्शन करके देने का तय किया था। इस आह्वान के तहत आज ग्वालियर में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सांसद श्री विवेक नारायण सेजवलकर के निवास पर पहुंचकर प्रदर्शन करके उन्हें ज्ञापन दिया गया प्रदर्शनकारी किसानों ने मांग कि की वह इस ज्ञापन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पहुचाये, एवं देश की संसद में किसानों की पक्ष में आवाज उठाएं, सांसद द्वारा आश्वासन दिया गया की वे इस ज्ञापन को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का काम करेंगे, आज सुबह 11:00 बजे सांसद की बंगले पर प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन दिया गया । संयुक्त किसान मोर्चा ग्वालियर ने आह्वान किया है की तत्काल प्रभाव से अगर केंद्र सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।आज के इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश किसान सभा के राज्य महासचिव अखिलेश यादव,किसान मोर्चा के पी पी शर्मा अशोक पाठक, रणवीर सिंह यादव राय सिंह, रामकिशन सिंह कुशवाहा, जनपद सदस्य रसीद खान, मजदूर नेता भगवान दास सैनी, किसान नेता राजेंद्र सविता, आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts