30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,जिले के सभी स्कूलों के वाहनों का किया जा रहा परीक्षण, चालकों एवं परिचालकों का सत्यापन कर दी जा रही हिदायत, नियमों का पालन न करने वाले 52 स्कूली वाहनों के काटे गये चालान।

नरसिंहपुर,स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा पुनः चलाया जा रहा विशेष अभियान, जिले के सभी स्कूलों के वाहनों का किया जा रहा परीक्षण, चालकों एवं परिचालकों का सत्यापन कर दी जा रही हिदायत, नियमों का पालन न करने वाले 52 स्कूली वाहनों के काटे गये चालान।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

अभियान का मुख्य उद्देश्य, स्कूली बच्चों को परिवहन के समय बेहतरीन सुरक्षा मुहैया करना :-जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को आने-जाने के दौरान पुलिस टीमों द्वारा नजर रखी जावेगी ताकि स्कूली बच्चों को परिवहन के समय बेहतरीन सुरक्षा मुहैया करायी जा सके।

यातायात पुलिस की टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में की जा रही चेकिंग :-* पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी यातायात, जितेन्द्र गढवाल, थाना यातायात से सूबेदार पुष्पराज यादव, आरक्षक सत्येंद्र, संदीप, दीपेंद्र, प्रियंक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जिले के नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा क्षेत्र के चावड़ा, केंद्रीय विद्यालय, नरसिंह पब्लिक स्कूल, कार्मेल, पीडीएस, रेवा श्री, काबरा मेमोरियल स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चेक किया जा रहा है कि बिना परमिट, फिटनेस बीमा, पीयूसी एवं वीएलटीडी पैनिक बटन, गति मापी यंत्र, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा आदि उपलव्ध है कि नही यह भी देखा जा रहा है कि स्कूल में चलने वाले वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज उपलव्ध है कि नही।

नियम विरूद्ध वाहन चलाने पर 52 वाहनों के काटे गए चालान:- कार्यवाही के दौरान विगत तीन दिन में जिला अंतर्गत चलने वाली स्कूली बसों एवं अन्य वाहनों को चेक किया गया जिसमें दस्तावेज एवं वाहनों में कमी पाये जाने पर 52 स्कूली वाहनों के चालान काट गये एवं वाहन चालक एवं संचलकों को हिदायत भी दी गयी कि वाहन के समस्त दस्तावेज तत्काल पूर्ण किये जावे एवं उनमें पायी कमियों को दूर करें अन्यथा भविष्य में कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

Aditi News

Related posts