27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
धर्म

मां केसला देवी के दरबार में पहुंचकर होती है मनोकामनाएं पूरी 

जितेंद्र दुबे शाहनगर 

मां केसला देवी के दरबार में पहुंचकर होती है मनोकामनाएं पूरी 

करेली। जनपद पंचायत चावरपाठा के अंतर्गत आने वाली एवं करेली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया के केसला ढोंडा में स्थापित मां केसला देवी की मंडिया में नवरात्रि की पर्व पर एवं अन्य दिनों की मैं भी आकर केसला देवी के समक्ष आकर पूजन अर्चन कर जो भी देवी भक्ति कर अपनी मनोकामनाएं करता है l उनकी मनोकामनाओ की पूर्ति होती है ऐसा देवी भक्तों ने बताया है l लगभग 100 ग्रामीण नागरिकों के रहने वाले निवास स्थान का नाम केसला देवी के नाम पर केसला ढोंडा रखा गया है l जो की नर्मदा नदी के तट पर स्थित है यहां की ढोंडा निवासियों ने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्रि के प्रथम दिन ग्राम में जवारे रखी जाती है और इन जवारो की शोभा यात्रा मां केसला देवी की मंडियां जाते है l जहां पर जवारो का विसर्जन विधि विधान के साथ किया जाता है l

Aditi News

Related posts