30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांगई में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया ,पोस्टर निर्माण के जरिये छात्र छात्राओं ने बताई हिंदी व्याकरण की अवधारणाएं 

सांगई में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया

पोस्टर निर्माण के जरिये छात्र छात्राओं ने बताई हिंदी व्याकरण की अवधारणाएं

गाडरवारा। आज बुधवार को समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाला में नवाचारी माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के द्वारा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई जिसमे कक्षा 4 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं ने हिंदी व्याकरण से संबंधित संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, संधि, समास, रस की अवधारणा , प्रकार एवं विभिन्न उदाहरणों को कार्डशीट पर तैयार कर उनका बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण भी किया। इसके अलावा कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों ने एफएलएन वाचन दिवस में सहभागिता करते हुए हिंदी विषय के पाठ पढ़े। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षक मधुसूदन पटैल ने विश्व हिंदी दिवस मनाए जाने संबंधी अवधारणा को समझाते हुए कहा है कि हिंदी हमारी मातृभाषा है । पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के आयोजन के अंत में ग्राम की स्वयंसेवी शिक्षिका फूलवती केवट ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, विवेक नाईक, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार, शिखा कहार सहित अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts