24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्राम/नगर रक्षा समिति की बैठक, पुलिस लाइन में पुलिस को सहयोग करने दिया गया प्रशिक्षण, अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा किया गया सम्मानित।

ग्राम/नगर रक्षा समिति की बैठक, पुलिस लाइन में पुलिस को सहयोग करने दिया गया प्रशिक्षण, अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा किया गया सम्मानित।

जिला नरसिंहपुर अंतर्गत ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों की पुलिस लाईन स्थित कंट्रोल में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, सूबेदार प्रियंक सराठिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को कानून व्यवस्था ड्यूटी, त्योहार एवं आपदा प्रबंधन के दौरान तत्पर रहकर पुलिस को सहयोग करने दिशा निर्देश एवं प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ग्राम एवं नगर रक्षा समिति अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

*कानून व्यवस्था डियूटी एवं अपराध नियंत्रण में सहयोग का दिया गया प्रशिक्षण :-* बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था डियूटी, आपदा प्रबंधन एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उपयोग में आने वाली उपकरण जैसे जैकेट, टी-शर्ट, बिशिल एवं अन्य सामग्री ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रदान की गयी।

*विभिन्न कानून व्यवस्था डियूटियों में पुलिस को सराहनीय सहयोग प्रदान करने में किया गया सम्मानित :-* बैठक/प्रशिक्षण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा उन सदस्यों को सम्मनित किया गया जिनके द्वारा जिले में विभिन्न अवसरों/कानून व्यवस्था डियूटी के दौरान सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया है।

Aditi News

Related posts