24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चौकी सालेचौका, थाना गाडरवारा पुलिस ने रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलाशा, एक आरोपी गिरफ्तार चोरी गया मशरूका शतप्रतिशत वरामद।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चौकी सालेचौका, थाना गाडरवारा पुलिस ने रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलाशा, एक आरोपी गिरफ्तार चोरी गया मशरूका शतप्रतिशत वरामद।

दिनांक 08.06.2023 को ग्राम नांरोरी, थाना करेली निवासी प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसके पर्स में रखी सोने की पंचाली जिसमें 1 बडा तथा 4 छोटे सोने के पेंडल (लाकेट) एवं 6 सोने के गुरिया लगे है जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रूपसे है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा द्वारा चोरी कर लिये गये है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर त्तकाल अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

*मुखबिर के माध्यम से आरोपी तक पहुची पुलिस टीम :-* चोरी की रिपोर्ट प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया एवं तकनीकी माध्यमों से जानकारियां एकत्रित की गयी जिस पर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति मरघट मोहल्ला के पास, सालेचौका में कुछ लोगों से चोरी का सामान बेचने की बात कर रहा था। सूचना प्राप्त ही पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी को अभिरक्षा में लेने में सफलता प्राप्त हुयी। आरोपी द्वारा पूछताछ पर अपना नाम शिवम ठाकुर पिता भूरा ठाकुर उम्र 24 साल निवासी सालेचौका होना बताया गया। आरोप ने पूछताछ पर चोरी की घटना को अंजाम देने भी स्वीकार किया गया आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसके घर में रखी सोने की पंचाली वरामद की गयी है।

*आरोपी की पतासाजी मे इनकी रही मुख्य भूमिका :-* चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शिवम ठाकुर की पतासाजी करने में थाना प्रभारी गाडरवारा राजपाल बघेल, चौकी प्रभारी सालेचौका अभिषेक पटैल, आरक्षक हरिशंकर, आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक पंकज, सैनिक राजेश कौरव की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts