32.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

मारपीट कर थैला जिसमें चांदी एवं बैनटैक्स के जेवर तथा नगदी रूपये रखे थे छीनने वाले मोटर सायकिल सवार 5 लुटेरे गिरफ्तार, छीने हुये चांदी एवं बैनटैक्स के जेवर तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल जप्त   

मारपीट कर थैला जिसमें चांदी एवं बैनटैक्स के जेवर तथा नगदी रूपये रखे थे छीनने वाले मोटर सायकिल सवार 5 लुटेरे गिरफ्तार, छीने हुये चांदी एवं बैनटैक्स के जेवर तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल जप्त

 

थाना रांझी अपराध क्रमांक – 995/22 धारा 392,394 भादवि.

नाम पता गिरफ्तार आरोपी–

1-अमन बेन उर्फ विनोद पिता झलकन उम्र 21 वर्ष निवासी बजरंग नगर रांझी

2-सूरज वर्मा पिता विश्वनार्थ उम्र 24 वर्ष निवासी मनमोहन नगर बड़ा पत्थर रांझी

3-प्रतीक उर्फ बिल्लू जैसवाल पिता वीरेन्द्र उम्र 18 वर्श निवासी नरसिंह नगर बडा पत्थर रांझी

4-आकाश चौधरी पिता अशोक उम्र 23 वर्ष निवासी गणेशगंज सकूल बडा पत्थर रांझी

5-हिमांशू हटाले पिता ओमप्रकाश उम्र 19 वर्ष निवासी नरसिंह नगर बडा पत्थर रांझी

*फरार आरोपी-* सूरज सोनकर

*जप्ती-* चांदी एवं बैनटैक्स के जेवर, तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त।

थाना रांझी में दिनॉक 11-11-22 को भारत सोनी उम्र 60 साल निवासी शांती नगर थाना रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह सोने चाँदी तथा बेन्टेक्स के जेवरो को अपने थैले रखकर रांझी व्हीकल मंडई , इन्द्रानगर , पनागर, सिगोद सभी जगह घूम घूमकर अपने जेवर विक्रय का काम करता है, दिनाक 10/11/2022 को रात्रि करीब 9.00 बजे वह सिंगोद, पनागर से जेवर विक्रय कर पल्सर गाडी से अपने घर शान्ति नगर आ रहा था, वह जैसे ही जूनियर क्लब के पास, पुलिया के पास पहुंचा तभी चार लडके दो मोटर सायकिलो मे आकर पुलिया के पास उसे आवाज देकर रोक लिये वह जैसे ही रुका चारो लडके उतर कर थैले को छीनने लगे तो उसने उनका विरोध किया, चारो हाथ घूंसो से उसके चेहरे सिर मे मारने लगे तथा जान से मारने की धमकी देकर उसका जेवरो वाला थैला छीन लिये है ,थैले के अन्दर सोने का एक लाकेट, एक सोने की नथ एवं चाँदी की बिछिया, हाय, चन्द्रमा एक संतान सप्तमी की चूडी ,दो कंगन, 2 अंगूठी, कांटा चादी की तार वाली तथा बेनटेक्स की अंगूठी, मंगल सूत्र ,कान की बाली, टाप्स,, कीमति लगभग 18 हजार रूपये का सामान तथा पांच हजार रुपये नगदी थे । उन चारो लडको ने मुझसे बलपूर्वक धमका कर जेवरों का थैला छीन लिया है और मोटर सायकिलो से भाग गये है। एक लडके के चेहरे पर कटे का निशान था। रिपोर्ट पर धारा 392, 394 भादवि का अपरध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर /यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आकाश चौधरी जिसकें चेहरे पर कट का निशान था को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिसने अपने साथी अमन बेन, सूरज वर्मा, बिल्लू उर्फ प्रतीक जैसवाल, हिमांशू हटाले तथा सूरज सोनकर के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया तथा छीने हुये बैनटैक्स एवं चांदी के जेवर उसने एवं अमन बेन, सूरज वर्मा, बिल्लू उर्फ प्रतीक जैसवाल, हिमांशू हटाले ने आपस में बांट लेना तथा छीने हुये नगदी रूपये एवं सोने का लाकेट एवं नथ सूरज सोनकर के पास होना बताया। आरोपी अमन बेन, सूरज वर्मा, बिल्लू उर्फ प्रतीक जैसवाल, हिमांशू हटाले को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सूरज बेन की तलाश की जो नहीं मिला । पकडे गये आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये चांदी एवं बैनटैक्स के जेवर तथा घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये पॉचों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। फरार सूरज सोनकर जिसके पास छीने हुये नगदी रूपये सोने का लाकेट, नथ एवं घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल है की सरगर्मी से तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* लुटरों को पतासाजी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रामलोचन मिश्रा, सउनि राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक दया राम , राममिलन, आरक्षक प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts