35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा दिनांक 09 से 12 नवम्बर 2022 को वाय एम सी ए नई दिल्ली में युथ लीडरशिप समिट आयोजन यूथ लीडर को आत्मनिर्भर, समाज की मुख्यधारा से जोड़ना

यूथ लीडर को आत्मनिर्भर, समाज की मुख्यधारा से जोड़ना

स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा दिनांक 09 से 12 नवम्बर 2022 को वाय एम सी ए नई दिल्ली में युथ लीडरशिप समिट आयोजन किया गया है।
उक्त समिट में देश के 17 राज्यो के युथ लीडर, कोच, मेंटॉर, कॉलेज, विद्यालय मानसिक दिव्यांगता के लिए कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाए तथा फैमिली फोरम के अभिभावक उपस्थित थे।
समिट का उद्घाटन लीन टेन डायरेक्ट इणीऐतवस एस ओ ए पी, श्री एयर कमांडर ललित शर्मा एक्सीकटिव डायरेक्टर एस ओ भारत, मुक्ता थिंद नेशनल डायरेक्टर एस ओ भारत, रमन रेखी समिट कॉर्डिनेटर एस ओ भारत उपस्थित थे।
दिनांक 10 नवम्बर 2022 को समिट के पैनलिस्ट श्री विजय लोकपल्ली सीनियर जनर्लिस्ट द हिन्दू, अंबरीन खान सीनियर मेनेजर युथ एंड सिटीजन एंगेजमेंट डब्लू डब्लू एफ, श्री टी डी धारियाल एडवाइज़र डिसेबिलिटी सी बी एम, फार्मर चीफ कमिश्नर फ़ॉर पी दी, आनंदमय सिंह यूनिसेफ अक्षय त्यागी डिरेक्टर् डाइवर्सिटी, एकविलिटी इंक्लूशन उपस्थित हुये।
यूथ लीडर को आत्मनिर्भर, समाज की मुख्यधारा से जोड़ना समाज के दायित्वों को निभाना, समाज को जागरूक करना जिसमे 15-15 सामान्य विद्यालय, विशेष विद्यालय, 200-200 विशेष व सामान्य खिलाड़ियो को जोड़ना तथा अभिभावकों को दिसम्बर 2023 तक कार्यक्रम के लक्ष्य पूर्ण कर स्पेशल ओलंपिक्स से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश से श्री समन्त काले युथ लीडर, श्री भूपेंद्र भट्ट कोच, श्री राजेन्द्र बारस्कर मेंटॉर एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्रीमती मंजरी काले व श्रीमती जया आमले फैमिली फोरम के सदस्यों ने भाग लिया।
दिनांक 13 नवम्बर 2022 समिट पैनलिस्ट जयंती पुजारी डीन रेहबिलिटी फैसिलिटी एमिटी विश्वविद्यालय, अरविंद कौशल एच ओ दी फिजिकल एजुकेशन एपीजे स्कूल, माला अरोरा कंसलटेंट डाइवर्सिटी मेटल हेल्थ, मीता भाँडोला प्रिंसिपल जेपी स्कूल, शौरभ खुशरुषही उपस्थित हुए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री दी जी चौधरी सेक्रेटी एस ओ भारत वीडियो रिकॉर्डर द्वारा, श्री एयर कमांडर ललित शर्मा एक्सीकटिव डायरेक्टर ओ एस ओ भारत, लीन टेन डायरेक्टर इनिटेटिव एस ओ ए उपस्थित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर कार्यक्रम को अपने-अपने राज्यों में क्रियान्वित करने के लिए प्रोत्साहित कर भविष्य की शुभ कामनाएँ दी गई।

Aditi News

Related posts