35.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले की गौ शालाओं में शिविर आयोजित

पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले की गौ शालाओं में शिविर आयोजित

गाडरवारा । मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा सम्पूर्ण नरसिंहपुर जिले की गौ शालाओं में शिविरों का आयोजन किया गया इसी क्रम में साईखेडा अनुभाग में संचालित रमपुरा गौशाला केंप में मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड समिति के जिला उपाध्यक्ष दीपक दीक्षित की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ। दीपक दीक्षित एवं ग्राम सरपंच चौधरी नारायण सिंह द्वारा गौ माता का पूजन एवं आरती कर शिविर का शुभारंभ किया। नोडल अधिकारी डा वृजपुरिया जी ने जिले की समस्त गौ शालाओं में तीन एवं चार फरवरी को आयोजित शिविर की जानकारी दी। ग्राम सरपंच चौधरी नारायण सिंह ने बताया कि हमारी गौ शाला में 100 से अधिक संख्या में गायें है, और हम सब मिलकर इस गौशाला को जिले की आदर्श गौशाला का रूप देंगे। गौ संवर्धन बोर्ड समिति के जिला उपाध्यक्ष दीपक  दीक्षित ने जिले में आयोजित शिविरों की सराहना की। सम्पूर्ण जिले की पशुपालन एवं डेयरी विभाग की टीम को साधुवाद दिया एवं उपस्थित सभी बंधुओं से आग्रह किया कि जन्म दिवस, पूजन, पुण्यतिथि जैसे पुनीत कार्य गौ सेवा से प्रारंभ हो एवं गौ शालाओं में जाकर हम सभी सहभागी बनें। इस अवसर पर  चौ,नारायण सिंह  सरपंच (रमपुरा)  चौधरी भोजराज सिंह, चौ,  रघुराज सिंह, चौ,  राम सिंह,  हाकम सिंह  (उपसरपंच)  पप्पू पटेल,  सतेशवर हरदेनिया,  ओमप्रकाश कीर,  मोहन  धानक,  प्रमोद सोनी (गौ सेवक)  चन्द्र भूषण विश्वकर्मा,  महेश ठाकुर,  शिवराम जाटव आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts