कलेक्टर ने तिंदनी के खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया
नरसिंहपुर।. रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे उपार्जन के तहत जिले के अंश वेयर हाऊस तिंदनी में की जा रही गेहूं खरीदी का निरीक्षण आज कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से चर्चा भी की। अपने समक्ष तौल- कांटे पर बोरियों का वजन भी करवाया। उन्होंने जानकारी ली कि जिले में उपार्जन केन्द्रों पर रखे गये तौल- कांटे संबंधित विभाग द्वारा सत्यापित किये गये हैं अथवा नहीं। यहां उन्होंने बोरियों पर लगाये गये टैग को भी देखा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश वेयरहाऊस लॉजिस्टिक, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।