29 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित,गायत्री शक्ति पीठ में अतिथियों ने विद्यार्थियों एवं शिक्षको को किया सम्मानित

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित,गायत्री शक्ति पीठ में अतिथियों ने विद्यार्थियों एवं शिक्षको को किया सम्मानित

गाडरवारा। नवंबर माह में गायत्री परिवार द्वारा तहसील स्तर पर कक्षा 5 वी से कॉलेज स्तर तक के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम गत दिवस स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में घोषित किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि पाने वाले छात्र छात्राओं , प्रतियोगिता में अधिक सहभागिता कराने वाले विद्यालयों एवं शिक्षको को सम्मानित किया गया । आचार्य थम्मन सिंह शर्मा मुख्य ट्रस्टी नरसिंहपुर, राजकुमारी पटैल जिला संयोजिका, निधि दुबे नरसिंहपुर महिला मंडल प्रमुख , जगदीश प्रसाद दुबे , डॉ राजेन्द्र दुबे, तहसील संयोजक शिक्षक राजेश कौरव ,मूलचंद शर्मा बोहानी ने ट्रॉफी, गमछा एवं उपहार देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री माता का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में छात्रा नंदिनी पठारिया को प्रथम स्थान, माही अग्रवाल एवं गौरी जायसवाल को द्वितीय स्थान, अनुज शुक्ला एवं सृष्टि सोनी को तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं प्रतियोगिता में सर्वाधिक नामांकन कराने वाली संस्थाओं न्यू एज पब्लिक स्कूल, टीवीएन, सीआईएस विद्यालय, नवोदय स्कूल, बनवारी एवं आमगांव छोटा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलो एवं शिक्षको आनंद चौकसे, पुरुषोत्तम पाली, मधुसूदन पटैल, पंकज अग्रवाल, कैलाश वर्मा सहित अन्य को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य थम्मन शर्मा ने कहा कि बच्चों को भारतीय नैतिक, सामाजिक व संस्कृति ज्ञान को बढ़ाने के लिए संस्कृति ज्ञान परीक्षा जरूर देना चाहिए। जगदीश प्रसाद दुबे ने कहा कि शालाओं के छात्र छात्राओं ने परीक्षा में सक्रियता दिखाकर सहभागिता की इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। कार्यक्रम को अन्य अतिथयो ने भी संबोधित कर गायत्री मंत्र का वाचन प्रतिदिन करने की बात कही। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन शिक्षक राजेंश कौरव ने एवं आभार परीक्षा संयोजक डॉ राजेन्द्र दुबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में केशव पचौरी, मिथलेश त्रिपाठी, उमाशंकर पहलवान, यशपाल राजपूत,रत्न सिंह राजपूत,प्रकाश नामदेव, गीता प्रसाद कौरव, पुष्पा सोनी, त्रिवेणी यादव,प्रेमबाई मालवीय, परिव्राजक दीनदयाल पटेल सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts