34.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
शिक्षाहैल्थ

गाडरवारा,15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं के लिए कोविड टीकाकरण आज से

स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्कूल में ही लगेगी छात्र छात्राओं को वैक्सीन

गाडरवारा। गाडरवारा क्षेत्र सहित जिले के 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक के किशोर बालक बालिकाओं के लिए कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण की शुरुआत आज 3 जनवरी से हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्कूल में ही छात्र छात्राओं को वेक्सीन लगाने की तैयारियो को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिस स्कूल में टीकाकरण होगा उस स्कूल के प्राचार्य को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। गत दिवस कोविड टीकाकरण की तैयारी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चीचली, साईंखेड़ा एवं शनि मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाडरवारा में स्कूल शिक्षा विभाग के बीईओ, बीआरसी एवं स्कूल प्राचार्यो की बैठक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से हो चुकी है। चीचली की बैठक में बीएमओ डॉ अनिल पटैल ने कहा की जिस स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे वहाँ पर्याप्त कमरे वैक्सीनेशन हेतु उपलब्ध कराएं जायें एवं छात्र छात्राओं को आधार कार्ड, मोबाइल फोन साथ लाने के साथ वेक्सीन लगने की जानकारी सबन्धित शाला प्राचार्य छात्रो को पहले ही दे दें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शनि मंदिर गाडरवारा की बैठक में शहरी टीकाकरण प्रभारी डॉ विजय ठगेले ने कहा की हमारा लक्ष्य है की एक ही दिन में सभी पात्र छात्र छात्राओं को वैक्सीन लग जाये लेकिन इसके बाद भी किसी स्कूल में छात्र छात्राएँ वेक्सीन लगने से छूट जाते है तो उस स्कूल में अलग से टीकाकरण के सत्र निधारित कर शेष छात्र छात्राओं के लिए वेक्सीन लगाई जाएगी। विदित हो की आज 3 जनवरी को साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा शहर के बीटीआई स्कूल में 614 , आदर्श स्कूल में 358, कन्या शाला में 853, कन्या नवीन में 428 , न्यू एज पब्लिक स्कूल में 309 , शासकीय उत्कृष्ट स्कूल साईंखेड़ा में 703, शा उ मा विद्यालय तूमड़ा में 299, बनवारी में 431, आडेगांव में 182, देतपोन में 101, मिढवानी में 298, पिपरिया कला में 123, आमगांव छोटा में 344, खुरसीपार में 129, नांदनेर में 188, बम्होरी कलां में 415, भटेरा में 185 एवं पलोहाबड़ा में 354 छात्र छात्राओं को कोवेक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी अनुसार चीचली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय कन्या हाईस्कूल चीचली में 202, उत्कृष्ट चीचली में 536, बालक शाला सालीचोका में 436, कन्या शाला सालीचौका में 276, हाईस्कूल गांगई में 136, पचामा में 103, सहावन में 148 , तेंदूखेड़ा छोटा में 377, रायपुर में 411, सुखाखेरी में 383, कठौतिया मे 276 एवं हीरापुर में 64 सहित पनारी में 265, चीकसा में 184, खडई में 284,करपगांव में 299 एवं कल्याणपुर में 283 छात्र छात्राओं को वेक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साईंखेड़ा एवं चीचली के शेष स्कुलो में अलग तिथियों से टीकाकरण सत्र निधारित किए जाएँगे।

Aditi News

Related posts