ADITI NEWS
शिक्षाहैल्थ

गाडरवारा,विकासखण्ड स्तरीय खेल स्पर्धाएं आयोजित

खेलो एमपी कार्ययोजना के तहत हुआ आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस जिले के कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में खेलो एमपी कार्ययोजना के अंतर्गत स्थानीय बीटीआई स्कूल में साईंखेड़ा विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। स्पर्धाओं के आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओ के अंतर्गत 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी एवं व्हॉलीबाल का आयोजन किया गया जिनमे साईंखेड़ा ब्लॉक के सभी संकुलों के छात्र छात्राओं ने सहभागिता दी। कबड्डी प्रतियोगिता के 14 वर्ष बालक वर्ग में विजेता आदर्श संकुल गाडरवारा एवं उपविजेता बीटीआई संकुल गाडरवारा , 17 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बीटीआई संकुल एवं उपविजेता शा उ मा विद्यालय नांदनेर संकुल , 19 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बीटीआई संकुल गाडरवारा एवं उपविजेता शासकीय कन्या उ मा विद्यालय गाडरवारा रहे। कबड्डी बालिका वर्ग 14 वर्ष में विजेता शासकीय कन्या उ मा विद्यालय संकुल गाडरवारा उपविजेता बीटीआई संकुल , 17 वर्ष में विजेता कन्या नवीन संकुल एवं उपविजेता बीटीआई संकुल एवं 19 वर्ष में विजेता शासकीय कन्या उ मा विद्यालय संकुल गाडरवारा एवं उपविजेता कन्या नवीन संकुल रहे। व्हॉलीबाल बालक वर्ग 19 वर्ष में विजेता बीटीआई संकुल एवं उपविजेता शासकीय आदर्श संकुल , खो खो बालक वर्ग 19 वर्ष में बीटीआई संकुल विजेता रहा। इसी प्रकार खो खो बालिका वर्ग 14 वर्ष में विजेता बीटीआई संकुल एवं उपविजेता कन्या नवीन संकुल, 17 वर्ष में विजेता बीटीआई संकुल एवं उपविजेता कन्या नवीन संकुल एवं 19 वर्ष में विजेता कन्या नवीन संकुल एवं उपविजेता शासकीय कन्या शाला संकुल रहा। प्रतियोगिताओ में बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य अनूप शर्मा, राजेश बरसैयां,बीआरसी चन्दन शर्मा, बीएसी योगेन्द्र झारिया,सोमनाथ मेहरा, मधुसूदन पटैल, गिरीश पटैल, मनमोहन शर्मा, सीमा कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। आयोजन में सत्यप्रकाश ढिमोले, अजय सोनी, कंचन रजक, अनुज जैन, विक्रम शर्मा, सन्दीप कौरब, देबेन्द्र रजक, इल्यास खान, परेश शर्मा , टीकाराम कोरी, रोहित बाल्मीकि का सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts