35.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर मे मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन मे पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 38 आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के कारोबारियों पर दिए कार्यवाही के निर्देश

निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 38 आरोपी गिरफ्तार

5 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का तथा 281 लीटर कच्ची , 541 पाव देशी/अंग्रेजी शराब कीमती 50 हजार रूपये की एवं 2 हुक्का सैट तथा 4 तम्बाकू फ्लेवर जप्त

            मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई, बैठक में मान्नीय मुख्यमंत्री ने नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल – कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए।

             मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

               आदेश के परिपालन में आज दिनॉक 9-10-2022 को देर रात्रि तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा दबिश देते हुये 2 आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 33 आरोपियों को अवैध शराब के साथ एवं 1 कैफ/हुक्का बार में दबिश देते हुये 3 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 5 किलो, 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का, तथा 281 लीटर कच्ची , 541 पाव देशी/अंग्रेजी शराब कीमती 50 हजार रूपये की एवं 2 हुक्का सैट तथा 4 तम्बाकू फ्लेवर जप्त किये गये।

               थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण झारिया ने बताया कि आज दिनॉक 9-10-2022 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्रेशर बस्ती सगडा में दबिश देकर अजय ंिसह राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी क्रेशर बस्ती को 3 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

                 इसी प्रकार थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा ने बताया कि आज दिनंाक 9-10-22 की सुवह दौरान पेट्रोलिंग कांचघर से टेस्टिंग रोड भूतनाथ मंदिर के सामने सड़क पर 30-35 वर्षिय युवक पुलिस वाहन को देखकर अधारताल शोभापुर ब्रिज की ओर तेजी भागने लगा, संदेह होने पर दौड़कर घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र खत्री पिता गोपाल खत्री उम्र 35 वर्ष निवासी चांदमारी टेस्टिंग रोड थाना घमापुर बताया, जो हाथ में लिये हुये सफेद रंग के थैले की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा एवं सफेद रंग के कागज में लिपटे हुये 790 रूपये रखे मिला, उक्त गांजा की तौल करने पर 1 किलो 500 ग्राम होना पाया गया। अरोपी नरेन्द्र खत्री के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गंाजा एवं 790 रूपये जप्त करते हुये आरेापी नरेन्द्र खत्री के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

               थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि आज दिनंाक 9-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर कीे सूचना पर ग्राम खिरहैनी में दबिश देते हुये नंदू बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खिरहैनी को 85 लीटर कच्ची शराब एवं नच्चन बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खिरहैनी को 60 लीटर कच्ची के साथ रंगे हाथ पकडते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

             थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि दिनंाक 8-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर गुरंदी बजार में दबिश देते हुये ज्योति उर्फ सरिता सोनकर उम्र 40 वर्ष निवासी गुरंदी पान बजार के सामने भरतीपुर के कब्जे से 50 पाव अंग्र्रेजी एवं 28 पाव देशी शराब जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 34(1)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

              थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस बघेल ने बताया कि आज दिनांक 9-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर गोरखपुर बजार हिडिन कैफे में दबिश देते हुये हुक्का पिलते हुये 2 युवकों को पकडा दोनो ने अपने नाम करन देओल उम्र 21 वर्ष निवासी राधास्वामी सत्संग भवन अम्बर विहार-1 हाथीताल एवं दूसरे ने अपना नाम सागर बैरागी उम्र 19 वर्ष निवासी नई बस्ती सुभाषनगर रांझी बताया, दोनों ने पूछताछ पर होटल संचालक गुन्तास सिंह निवासी बी 2/2 अवतार काम्पलेक्श गोरखपुर के कहने पर मजदूरी पर हुक्का बार में हुक्का पिलाना बताया। आरोपी गुन्तास सिंह के कब्जे से 2 हुक्का सेट , आरोपी करन देओल के कब्जे से 2 फ्लेवर जेफरन मिन्ट तम्बाकू के पैकिट तथा आरोपी सागर बैरागी के कब्जे से 1 नग वनिला फ्लेवर तम्बाकू का पैकिट , 1 नग आरेन्ट फ्लेवर जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 269 भादवि तथा 20(2) तम्बाकू अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Aditi News

Related posts