ADITI NEWS
व्यापार समाचार

बैरसिया,खाद्य विभाग की बैरसिया में कार्रवाई ,स्वीट्स और किराना दुकानों से लिए सैंपल

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले में त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में आम जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए लगातार सैंपल लेकर जांच की जा रही है।  खाद्य सुरक्षा विभाग के अमले ने गुरुवार को बैरसिया क्षेत्र के अनेक दुकानों का निरीक्षण किया और अमले द्वारा 6 से अधिक दुकानों के निरीक्षण के दौरान सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बैरसिया स्थित 6 रेस्टोरेंट और किराना प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुऐ स्वीट्स के 3 नमूने एकत्र किये गये। इस दौरान बस स्टैण्ड स्थित राजकुमार रेस्टोरेंट से मगज के लड्डू और मावा के नमूने, शुभम रेस्टोरेंट से इमरती का नमूना एकत्र किया गया। शुभम रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थ खुले पात्रों में होना पाये जाने पर चेतावनी के साथ सुधार सूचना पत्र जारी किया गया है।

Aditi News

Related posts