37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

अमित शाह केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार की वर्चुअल उपस्थिति में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशो के पालन मे दिनांक 17.07.2023 को भारत के अन्य प्रदेशों के साथ-साथ मध्यप्रदेश मे भी अवैध मादक पदार्थ के विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई

“DRUGS DESTRUCTION DAY” के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशो के पालन मे जबलपुर जोन की ड्रग विनष्टीकरण कमेटी जबलपुर/छिंदवाडा रेंज की उपस्थिति मे दिनांक 17.07.2023 को कुल 256 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ 1397 किलो गांजा, 1 किलो 122 ग्राम स्मैक, 210 ग्राम अफीम एवं 2 किलो 290 ग्राम डोडाचूरा लगभग का ए.सी.सी. कैमोर सीमेंट फैक्ट्री में किया गया विनष्टीकरण

जबलपुर जोन के जिलों में वर्ष 2023 में 189 प्रकरणों मे 229 आरोपियों को गिरफतार किया जाकर मादक पदार्थ 1195 किलो गांजा, स्मैक 344 ग्राम, 87 किलोग्राम अफीम कुल कीमती 89 लाख रूपये एवं चार पहिया वाहन-15 व दो पहिया वाहन -21 वाहन किये गये जप्त

माननीय श्री अमित शाह केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार की वर्चुअल उपस्थिति में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशो के पालन मे दिनांक 17.07.2023 को भारत के अन्य प्रदेशों के साथ-साथ मध्यप्रदेश मे भी अवैध मादक पदार्थ के विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई। उक्त विनष्टीकरण की कार्यवाही में जबलपुर जोन के ए.डी.जी.पी. श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) के द्वारा जोन के अंतर्गत जिलों मे थानों मे लंबित एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणों मे जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा, स्मैक के नष्टीकरण हेतु ड्रग विनष्टीकरण कमेटी जबलपुर/छिंदवाडा रेंज को निर्देशित कर ए.सी.सी. कैमोर सीमेंट फैक्ट्री में मादक पदार्थ का विधिवत विनष्टीकरण कराया गया।

उक्त कार्यवाही में ड्रग विनष्टीकरण समिति जबलपुर रेंज के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज श्री आर.आर.एस.परिहार के द्वारा सदस्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिरंजन सिंह (भा.पु.से.) की उपस्थिति में जिला जबलपुर के कुल थाना एवं कोर्ट नाजरात के कुल 151 प्रकरणों मे जप्तशुदा मादक पदार्थ जिनमें 810 किलो गांजा, 497 ग्राम स्मैक, 210 ग्राम अफीम एवं 2.290 किलो डोडाचूरा एवं जिला कटनी के 53 प्रकरण मे लगभग 219 किलो गांजा एवं 420 ग्राम स्मैक को विधिवत विनष्टीकरण किया गया।

इसी प्रकार ड्रग विनष्टीकरण समिति छिंदवाडा रेंज के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाडा रेंज श्री सचिन अतुलकर के द्वारा सदस्य पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) की उपस्थिति मे जिला नरसिंहपुर के कुल 52 प्रकरण मे से 35 प्रकरण में लगभग 425 किलोग्राम गांजा, 17 प्रकरणो की 205 ग्राम स्मैक का विनष्टीकरण किया गया।

उल्लेखनीय है जबलपुर जोन के अंतर्गत लगातार मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर आरोपियों को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकडा जा रहा है। वर्ष 2023 मे जनवरी से जून की 6 माह की अवधि में जबलपुर जोन के जिलों मे कुल 189 प्रकरणों मे 229 आरोपियों को गिरफतार किया जाकर उनसे मादक पदार्थ 1195 किलो गांजा, स्मैक 344 ग्राम, 87 किलोग्राम अफीम कुल कीमती 89 लाख एवं चार पहिया-15 व दो पहिया-21 वाहन जप्त किये जाकर गत वर्ष की अपेक्षा अत्याधिक कार्यवाही की गई है।

ड्रग विनष्टीकरण समिति शहडोल एवं बालाघाट रेंज के द्वारा जिला शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी के जिलों के थानों में जप्तशुदा मादक पदार्थ का भी विनष्टीकरण किया गया। विनष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts