34 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

“ऑपरेशन शिकंजा’’ बोलेरो वाहन में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 28 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर कीमती 1 लाख 82 हजार रूपये की जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ बोलेरो वाहन में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 28 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर कीमती 1 लाख 82 हजार रूपये की जप्त

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना मझोली की टीम द्वारा बोलेरो वाहन में परिवहन कर ले जायी जा रही 28 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर कीमती 1 लाख 82 हजार रूपये की 08 लाख रुपए कीमती बोलेरो सहित जप्त की गयी है।

थाना प्रभारी मझौली श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर ग्राम पठरा मेंन रोड में घेराबंदी की गयी, कुछ ही देर बाद मुखबिर के बताये नम्कर की सफेद बोलेरो आती दिखी, वाहन चालक पुलिस को देखकर अत्याधिक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर भागने का प्रयास करने लगा जिसका पीछा करते हुये ग्राम पठरा मे आंगनवाड़ी के पास बोलेरो रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो का चालक आंगनबाड़ी के पीछे बोलेरो को खेत की तरफ खुला छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, बोलरेा की तलाशी लेने पर बोलरो की डिग्गी एवं पिछली सीट पर बैगपाईपर अंग्रेजी शराब की 9 पेटी, आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब की 4 पेटी, मेगडावल की 2 पेटी, 8 पीएम अंग्रेजी शराब की 1 पेटी , रायल चैलेंजर शराब की 1 पेटी, बाम्बे अंग्रेजी शराब की 9 पेटी, हंटर वियर की 2 पेटी रखी मिलीं । 28 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर कीमती लगभग 1 लाख 82 हजार रूपये की 08 लाख रुपए की मिट्टी बोलरेा वाहन सहित जप्त की गई, बोलेरो के अंदर नम्बर प्लेट मिली जिसमें एमपी 18 टी 3226 अंकित था, बोलरो चालक की तलाश आसपास की गई जो नहीं मिला आरोपी बोलेरो चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पता शादी की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल , आरक्षक सुमित सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts