34.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

अवैध नशे के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही कर विगत दिवस 33 लीटर अवैध शराब जप्त, 1000 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट, नशा मुक्ति जन चेतना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम

‘‘नशा मुक्त भारत पखवाडा’’पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अवैध नशे के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही कर विगत दिवस 33 लीटर अवैध शराब जप्त, 1000 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट, नशा मुक्ति जन चेतना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम।
नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु नशा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जरूरी :– जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की मंशानरूप जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही। अभियान के तहत विगत दिवस 10 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट तहत प्रकरण पंजीवद्ध किए जाकर 33 लीटर अवैध जप्त की गयी एवं 1000 किलोग्राम लहान नष्ट किया गया है। इस प्रकार अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में 63 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 253 लीटर अवैध शराब जप्त की जाकर एवं 1000 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।
नशे के दुषप्रभावों से आमजनों को जागरूक करने हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम :- जिले में चलाए जा रहे ‘‘नशा मुक्त भारत पाखवाडा” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन चैपाल, जनचेतना शिविर, नुक्कड सभाओं का आयोजन किया जाकर आमजनों को नशे से हाने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया गया एवं नशे के काराबार पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु आमजनों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।

Aditi News

Related posts