24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

इंदौर, जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आयोजित,चिकित्सकों ने मरीजों को मानसिक बीमारियों से बचने के उपाय बातये।

जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आयोजित,चिकित्सकों ने मरीजों को मानसिक बीमारियों से बचने के उपाय बातये।

इंदौर के जिला अस्पताल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक डॉ. अशोक डागरिया ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जानकारी दी। मनोचिकित्सक डॉ. निधि जैन ने मरीजों को मानसिक बीमारियों से बचने के उपाय सुझाए। अष्टांग कॉलेज की विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी ज्ञानवर्धक पेंटिंग्स बनाई एवं नाटक का आयोजन किया, जिसमें “मानसिक बीमारियों से घबराए नहीं, इनका भी इलाज संभव है, मनोचिकित्सक से इलाज लें ” का मैसेज दिया गया। उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए। सभी को फाइल फोल्डर्स, पेन एवं पैंफलेट्स वितरित किए गए। जिला अस्पताल में ठीक हुए कई मानसिक मरीजों ने भी अपनी कहानी साझा कर मानसिक स्टिगमा को कम किया। मरीजों की मानसिक बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग की गई एवं पॉजिटिव केसेज का इलाज किया गयाl इसके अलावा इस कार्यक्रम में आईएमए के प्रेसीडेंट डॉ. भाटिया एवं आरएमओ डॉ. नीमा भी उपस्थित थेl यह कार्यक्रम जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. गोयल एवं सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या के नेतृत्व में किया गया।

Aditi News

Related posts