35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, कालातीत अवधि के पैकेट कर रहे बच्चों को बीमार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

कालातीत अवधि के पैकेट कर रहे बच्चों को बीमार

गाडरवारा । नगर की कालोनियों में अवैध रूप से संचालित दुकानों की जांच कर नगरपालिका द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिए।इन दुकानों का नगरपालिका में कोई पंजीयन नहीं है, इन दुकानों में धड़ल्ले से कालातीत अवधि का सामान बेचा जा रहा है । खाद्य विभाग द्वारा भी इन दुकानों की कभी जांच नहीं की जाती है ।आजकल इन दुकानों में चिप्स ,नमकीन, चाकलेट, कुरकुरे जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी होती है, बच्चों को बेच रहे है, जिसे खाकर बच्चे बीमार हो रहे है। इन दुकानदारों द्वारा कचरा संग्रहण हेतु डस्टबिन भी नहीं रखी जा रही है जिससे कालोनियों में पनी, पाउच गंदगी फैला रहे है ।अदिति न्यूज के माध्यम से आम जनता की नगरपालिका एवम खाद्य विभाग से जनहित में गुजारिश है नौनिहालों के स्वास्थ्य की खातिर कालोनियों में गैर कानूनी ढंग से संचालित दुकानों पर ठोस कार्यवाही की जावे।

Aditi News

Related posts