35.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

आडिटोरियम में मतदान सामग्री वितरण एवं जमा दलों के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

आडिटोरियम में मतदान सामग्री वितरण एवं जमा दलों के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आडिटोरियम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान सामग्री जमा एवं वितरण दल के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे ने तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम एवं नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन के साथ कर्मचारियों को मतदान सामग्री जमा एवं वितरण की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि दल के सदस्य सावधानी से कार्य करें। मतदान दल को सामग्री वितरण से पूर्व उसे दिए जाने वाले केंद्र की सामग्री की जांच जरूर हो जिससे कि गलतियां न हो। मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं जमा संबंधी कार्य कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर से होना है जिसके लिए इस प्रक्रिया में शामिल कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डी के पटैल, प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या, अनूप शर्मा, सुशील शर्मा ने भी मतदान सामग्री वितरण एवं जमा कार्य मे संलग्न दलों के सदस्यों को आवश्यक जानकारियां दी एवं कहा कि मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी सहित विभिन्न प्रपत्रों को आवश्यक रूप से देखें ।इसके अलावा ईवीएम , वीवीपेट क्रमांक को मतदान केंद्र क्रमांक से जरूर मिलाएं । प्रशिक्षण में अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts