38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विधानसभा निर्वाचन के लिए गाडरवारा विधानसभा के लिए 30 पिंक बूथ निर्धारित 

विधानसभा निर्वाचन के लिए गाडरवारा विधानसभा के लिए 30 पिंक बूथ निर्धारित

गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 121 गाडरवारा के लिए प्रशासन द्वारा 17 नवंबर हेतु शांतिपुर्ण, निष्पक्ष मतदान के लिए 30 पिंक बूथ निर्धारित किए गए है। इन बूथों को सहेली मतदान केंद्र के नाम से जाना जाएगा। पिंक मतदान केंद्रों के मतदान दल में सभी कर्मचारी महिला वर्ग से रहेँगी। पिंक मतदान केंद्रों में नगर परिषद साईंखेड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक 21 शा उ मा शाला भवन कक्ष क्रमांक 5 एवं मतदान केंद्र क्रमांक 23 शा प्रा शाला भवन बरहटा, ग्राम बोदरी के मतदान केंद्र क्रमांक 60 शा प्राथ शाला भवन कक्ष क्रमांक 1, ग्राम पिठहरा के मतदान केंद्र क्रमांक 67 शा प्राथ शाला भवन, नगर परिषद सालीचौका के मतदान केंद्र क्रमांक 80 शा प्राथ शाला भवन केसला, गाडरवारा के मतदान केंद्र क्रमांक 91 पीडब्ल्युडी कार्यालय कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 95 अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नवीन भवन कक्ष क्रमांक 4 गाडरवारा, केंद्र क्रमांक 100 जवाहर कृषि उपज मंडी कार्यालय गाडरवारा, केंद्र क्रमांक 106 अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नवीन कक्ष क्रमांक 6 गाडरवारा, मतदान केंद्र क्रमांक 107 शा पुत्री शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 गाडरवारा, मतदान केंद्र क्रमांक 110 शा क माध्य शाला भवन कक्ष क्रमांक 2 गाडरवारा, मतदान केंद्र क्रमांक 121 शा टाउन प्राथ शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 गाडरवारा, मतदान केंद्र क्रमांक 127 शा प्राथ शाला भवन पतलोन, मतदान केंद्र क्रमांक 130 शा प्राथ शाला भवन बरेली, मतदान केंद्र क्रमांक 133 शा प्राथ शाला भवन मगरमुंहा, मतदान केंद्र क्रमांक 143 शा प्राथ शाला भवन दिघोरी, मतदान केंद्र क्रमांक 144 मंगल भवन खैरी नगर परिषद चीचली, मतदान केंद्र क्रमांक 157 शा प्राथ शाला भवन मध्य कक्ष चीचली, मतदान केंद्र क्रमांक 57 शा उमा विद्यालय खुरसीपार, मतदान केंद्र क्रमांक 54 शा शाला भवन खैरी, मतदान केंद्र क्रमांक 69 शा माध्यमिक शाला भवन मिढवानी , मतदान केंद्र क्रमांक 62 शासकीय सामुदायिक भवन कामती, मतदान केंद्र क्रमांक 113 शा कन्या नवीन उ मा विद्यालय भवन कक्ष क्रमांक 2 गाडरवारा, मतदान केंद्र क्रमांक 65 शासकीय हाईस्कूल भवन पूर्वी कक्ष आमगांव छोटा , मतदान केंद्र क्रमांक 155 शा उ मा शाला पश्चिमी कक्ष चीचली, मतदान केंद्र क्रमांक 209 शासकीय हाईस्कूल भवन कक्ष क्रमांक 1 सूखाखैरी, मतदान केंद्र क्रमांक 52 शा प्राथ शाला भवन अतिरिक्त कक्ष का उत्तरी कक्ष बनवारी, मतदान केंद्र क्रमांक 71 शा प्राथ शाला भवन कक्ष क्रमांक 2 मिढवानी , मतदान केन्द्र क्रमांक 137 शासकीय माध्यमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष कठौतिया एवं मतदान केंद्र क्रमांक 128 शासकीय प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष केंकरा को शामिल किया गया है ।

Aditi News

Related posts