35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार  3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 75 हजार रूपये का एंव मोटर सायकल जप्त

ऑपरेशन शिकंजा’’ नशे के सौदागर पर प्रहार

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 75 हजार रूपये का एंव मोटर सायकल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी/नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को 3 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

 

थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि दिनंाक 10-9-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुख्बिर सेे सूचना मिली कि बेलखाडू में बघोड़ा पुल के पहले बरगद के पेड़ के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की काले रंग की हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल लिये खड़ा है जो गुलाबी नीले रंग के पट्टीदार थैले में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे हुयेे किसी ग्राहक के इंतजार में है । सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रंाच एवं थाना कटंगी की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल योजनाबद्ध तरीके मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति बिना नम्बर की काले कलर की हीरो स्पेलेण्डर कम्पनी की मोटर सायकल मे बैठा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम लवकेश मिश्रा पिता रामप्रसाद मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी नरसिंह दिवाले के पास वार्ड नम्बर 14 थाना जवेरा जिला दमोह बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मोटर सायकल के हेंडल में टंगे गुलाबी नीले कलर के सफेद पट्टीदार थैले के अंदर 4 पैकेट में गांजा रखा मिला, तौल करने पर 3 किलो 800 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 75 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे मोटर सायकल सहित जप्त कर आरोपी लवकेश मिश्रा के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी हैं ।

उल्लेखनीय भूमिका:-आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक राजेश धुर्वे आरक्षक विजय यादव, लवकेश, देवेन्द्र सिंह एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, आरक्षक अजय लोधी एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts