37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

इटारसी,ट्रेनो मे चोरी करने वाले को जीआरपी ने घेराबंदी कर दबोचा

माल बिकवाने वाले और माल खरीदने वाले भी गिरफ्तार,माल बरामद इटारसी ।जीआरपी इटारसी ने ट्रेनो मे चोरी करने वाले व एक दर्जन से ज्यादा मामलों के आदतन आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी से करीब पचास हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। शातिर आरोपी को पिपरिया से घेराबंदी करके पकड़ा गया है। आरोपी का ट्रेनों में चोरी का अच्छा खासा रिकॉर्ड पुलिस के पास है ऐसा बताया जा रहा है। तत्सबंध मे जीआरपी के अनुसार 31 दिसंबर को एलटीटी- मुंबई एक्सप्रेस से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा कर रही एक महिला का लेडीज पर्स किसी अज्ञात आरोपी ने उड़ा लिया, पर्स में एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी, दो अंगूठी चांदी की, दो एटीएम कार्ड, नगदी, सहित एक मोबाइल व मेकअप का सामान था।इस मामले मे जीआरपी ने मामला दर्ज कर मामले मे विवेचना शुरू की और थाना प्रभारी बीभेंदु व्यंकट टांडिया ने आरोपी को गिरफ्तार करने एक टीम गठित की।टीम ने कडी मशक्कत के बाद 31 जनवरी को एक आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी ने चोरी किया माल सोहागपुर में बेचना बताया। आरोपी प्रकाश पिता लालचंद ठाकुर 30 वर्ष, निवासी ग्राम जमुनिया सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर की निशानदेही पर माल बिकवाने वाले और माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया।बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी पर करीब एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। इनमें थाना जीआरपी इटारसी मे तीन और जीआरपी गाडरवारा मे 8 अपराध हैं। मामले में धनराज पिता लक्ष्मणनाथ 26 वर्ष, निवासी ग्राम रानी पिपरिया थाना सोहागपुर, आवेद खान उर्फ कल्लू पिता खलील खान 55 वर्ष, निवासी पठान चौक, सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर और आयुष रावत पिता राकेश रावत 26 वर्ष, निवासी रामलीला चौक सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर को भी आरोपी बनाया गया है।

Aditi News

Related posts