37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गोटेगांव पुलिस ने किया दोहरे अंधे हत्याकांड का खुलाशा, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा किया गया दोहरे अंधी हत्याकांड का खुलाशा, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को प्रार्थी प्रहलाद पटैल निवासी श्यामनगर, झौतेश्वर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसके माता-पिता गोटेगांवखेडा में रहते है। दिनांक 22.10.2021 के दोपहर लगभग 1 बजे बरही, पाटन से उसके भांजे कमलेश पटैल का फोन आया एवं उसने बताया कि मौसी का फोन आया था कह रही है कि नाना-नानी के घर बंधी गाय रंभा रही है एवं घर पर कोई दिखाई नही दे रहा है। आप जाकर देखो क्या बात है? तो वह उसकी पत्नि के साथ लगभग 2 बजे माता-पिता के घर आया तो देखा कि दरवाजे खुले थे तथा कमरे मे उसके पिता पदम सिंह उम्र 80 साल एवं माता शांति बाई उम्र 70 साल अपनी खाट पर चित्त मरी हुयी अवस्था मे पडे हुए थे। मॉ शांति बाई के चेहरे पर बायी तरफ कान से गले तक गहरी चोट होकर खून निकल रहा था तथा पिता पदमसिंह के भी चेहरे पर बायी तरफ कान से गले तक गहरी चोट होकर खून निकल रहा था चोटों पर कीडे लगे हुए थे। पडोस के नीतेश ठाकुर ने बताया कि उसने मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे राशन दुकान से आते पिता को देखा था।

फरियादी की रिपोर्ट पर किया गया था अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज:-

फरियादी प्रहलाद पटैल निवासी श्यामनगर, झौतेश्वर द्वारा उसके माता-पिता के किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवही करते हुए अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 675/2021 धारा 302 भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी गोटेगांव द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुचकर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए।

अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु किया गया था विशेष टीम का गठन:-

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं अज्ञात आरापी द्वारा घटना को अंजाम देने पर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा थाना अतिरक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे एवं अनुविभागीय अधिकारी गोटेगाव श्री पुरुषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में गोटेगाव प्रभारी कमलेश चौरिया, उप निरी.अंजली अग्निहोत्री , दिलीप सिंह, विजय द्विवेदी, आर.एस. झारिया, ऋषिराज रजक, प्र.आर. महेन्द्र शुक्ला, गजराज सिंह सागर सोनकर, अरुण रजक, चन्द्रिका, कलावती, आरक्षक राहुल रजक, अखिलेश लोधी, चन्द्रप्रकाश पटले, सुशील बागरी, संदीप गुप्ता, पूरन मेहरा, सोनम तिवारी, रीना सिरसाम, वन्दना मिश्रा सायबर सेल से अभिषेक सूर्यवंशी, धारा सिंह की टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु की गयी थी नगद पुरस्कार की घोषणा:-

दोहरी हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाती एवं गिरफ्तारी हेतु आरोपी की सूचना देने वाले, गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा 10 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी थी जिसे बढाया जाने के प्रतिवेदन पर अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा 30 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित कर आरोपी की गिरफ्तरी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

संदेह होने पर आरोपी पर रखी गयी थी लगातार निगरानी-

दोहरी अंधी हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबिरो को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी एवं क्षेत्रीय लोगों से घटना एवं घटना के कारणों की संभावना एवं अन्य बिन्दुओं पर जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही घटना स्थल आवश्यक साक्ष्यों को एकत्रित कर परीक्षण किया गया। प्रकरण में आरोपी की पतसाजी हेतु तकनीकी माध्यमो का भी उपयोग घटना का विश्लेषण किया गया जिसके फल्स्वरूप सूत्रों से पता पता चला कि गजराज नाम का व्यक्ति घटना दिनांक के सुबह-सुबह घटना स्थल के आस-पास देखा गया था एवं उसकी गतिविधयां भी संदिग्ध थी। जिससे गठित टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की घटना में संलिप्ता की जानकारी हेतु लगातार निगरानी रखी गयी एवं अन्य सूत्रों से भी जानकारी एकत्रित की गयी। आरोपी गजराज की दोहरी अंधी हत्या में संलिप्ता की ठोस जानकारी प्राप्त होने पर उसे गिरफ्त में लेकर गहनता से पूछताछ की गयी जिस पर उसने अपराध स्वीकार करते हुये बताया कि मृतक दम्पति द्वारा उसकी पत्नी से गलत काम (देह व्यापार) करवाने का शक था जो आरोपी गजराज पिता मुल्लू सिंह पटैल निवासी गोटेगांव उम्र 60 साल को बर्दास्त नही हुआ आरोपी ने मौका पाकर मृतक दम्पति के घर जाकर कुल्हाड़ी से चोट पहुचाकर मृतिका शान्ति और मृतक पद्मसिंह की हत्या कर दी एवं मृतक दम्पति के घर से मृतिका की पायल और मोबाईल लेकर अपने घर गया और घटना अपनी पत्नी को बताकर मृतिका के घर से लाया मोबाईल पत्नी को छुपाकर रखने के लिये दे दिया जो पत्नी ने पति को ह्त्या के अपराध से बचाने के लिये मोबाईल से सिम निकालकर घर के पास नाली मे फेक दी एवं मोबाईल अपने घर में छुपाकर रख लिया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गजराज एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तारी कर पायल एवं मोबाईल सहित घटना में उपयोग की गयी अन्य महत्वपूर्ण सामग्री भी जप्त की गयी है।

Aditi News

Related posts