35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

करेली,आम से भरी बोरियों में छिपाकर गांजा सहित अवैध मादक पदार्थ के परिवहन/ व्यापार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में करेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली आरोपी पुलिस रिमांड पर

रिपोर्टर -भागीरथ तिवारी, करेली

आम से भरी बोरियों में छिपाकर गांजा सहित अवैध मादक पदार्थ के परिवहन/ व्यापार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में करेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली आरोपी पुलिस रिमांड पर

करेली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में नशीले मादक पदार्थों का क्रय विक्रय/ परिवहन के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु जिले में व्यापक स्तर पर कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को दिये निर्देशों के पालन में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन एवं एस.पी.एस. बघेल अनु अधिकारी पुलिस नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष धुर्वे थाना प्रभारी, उप निरीक्षक– ओ.पी. शर्मा, उप निरीक्षक- सी.एस. यादव, सहायक उप निरीक्षक- संतलाल मरकाम, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, आरक्षक मनोज सिलावट, आरक्षक अजय ठाकुर, सैनिक- 120 रियाज खान की टीम गठित कर दिनांक- 23/06/23 को गठित टीम को वारंटी तलाश हेतु सिवनी तरफ रवाना किया गया था।।

वारंटी की तलाश से हमराह स्टाफ के थाना करेली वापस आते समय डी. एम. मार्ग के लिए फोरलाइन से मुड़े उसी समय पुलिस को देखकर दो व्यक्ति एक दम से दौड़कर एन. एच.- 44 मे खड़ी महिन्द्रा कैम्पर गाड़ी में बैठकर गाड़ी को तेजगति चलाकर बरमान की तरफ भागे जिससे संदेह होने पर हमराही स्टाफ के साथ पीछा कर उन्हें एन. एच.- 44 पर रॉकई रोड ओवर ब्रिज के ऊपर कैम्पर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 1839652 की ड्राईवर सीट व बाजू वाली सीट मे बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ पर ड्राइवर सीट में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम- कमल सिंह लोधी पिता खीर सिंह लोधी निवासी उमरिया (चिनकी) थाना कोतवाली जिला- नरसिंहपुर एवं बाजू वाली सीट में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम- प्रहलाद लोधी पिता भैयालाल लोधी निवासी मुरलीपोंडी जिला-नरसिंहपुर का रहने वाला बताये । दोनों ने पूछताछ करने पर बताया कि गाड़ी के डाला में रखी आम से भरी 17 बोरियों के बीच एक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 05 पैकिट रखे हैं जिसे विधि अनुरूप कार्यवाही संपादित कर तलाशी लेकर बोरी खोलकर देखा गया बोरी में रखी पैकिटों में रखे अवैध मादक पदार्थ की तौल करने पर कुल 22 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती- 575000/- रुपये का होना पाया गया। आरोपियों ने बरामद मादक पदार्थ उड़ीसा से लाना बताया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से बरामदशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 22 किलो 300 ग्राम व परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा कैम्पर गाड़ी कीमती करीबन 600000/- रुपये, मादक पदार्थ को छिपाने हेतु उपयोग में लाये गये 17 बोरियों में रखे लगभग 6 क्विंटल आम कीमती 15000/- रुपये विधिवत जम कर कब्जा पुलिस में लिये गये। आरोपीगण कमल सिंह लोधी पिता खीर सिंह लोधी निवासी “उमरिया (चिनकी) थाना-कोतवाली जिला नरसिंहपुर, प्रहलाद लोधी पिता भैयालाल लोधी निवासी मुरलीपोंडी जिला-नरसिंहपुर को विधिवत गिरफ्तार अपराध क्रमांक- 559/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया l इस

कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक आशीष धुर्वे थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओ. पी. शर्मा, उप निरीक्षक- सी.एस. यादव, सहायक उप निरीक्षक- संतलाल मरकाम, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक मनोज सिलावट, आरक्षक-अजय ठाकुर, सैनिक 120 रियाज खान, साइबर सेल उप निरीक्षक- रूही ज्योतिषी, महिला आरक्षक- कुमुद पाठक, आरक्षक-अभिषेक सूर्यवंशी, आरक्षक नीरज डेहरिया, आरक्षक भास्कर सतनामी की रही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

करेली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में नशीले मादक पदार्थों का क्रय विक्रय/ परिवहन के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु जिले में व्यापक स्तर पर कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को दिये निर्देशों के पालन में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन एवं एस.पी.एस. बघेल अनु अधिकारी पुलिस नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष धुर्वे थाना प्रभारी, उप निरीक्षक– ओ.पी. शर्मा, उप निरीक्षक- सी.एस. यादव, सहायक उप निरीक्षक- संतलाल मरकाम, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, आरक्षक मनोज सिलावट, आरक्षक अजय ठाकुर, सैनिक- 120 रियाज खान की टीम गठित कर दिनांक- 23/06/23 को गठित टीम को वारंटी तलाश हेतु सिवनी तरफ रवाना किया गया था।।

वारंटी की तलाश से हमराह स्टाफ के थाना करेली वापस आते समय डी. एम. मार्ग के लिए फोरलाइन से मुड़े उसी समय पुलिस को देखकर दो व्यक्ति एक दम से दौड़कर एन. एच.- 44 मे खड़ी महिन्द्रा कैम्पर गाड़ी में बैठकर गाड़ी को तेजगति चलाकर बरमान की तरफ भागे जिससे संदेह होने पर हमराही स्टाफ के साथ पीछा कर उन्हें एन. एच.- 44 पर रॉकई रोड ओवर ब्रिज के ऊपर कैम्पर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 1839652 की ड्राईवर सीट व बाजू वाली सीट मे बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ पर ड्राइवर सीट में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम- कमल सिंह लोधी पिता खीर सिंह लोधी निवासी उमरिया (चिनकी) थाना कोतवाली जिला- नरसिंहपुर एवं बाजू वाली सीट में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम- प्रहलाद लोधी पिता भैयालाल लोधी निवासी मुरलीपोंडी जिला-नरसिंहपुर का रहने वाला बताये । दोनों ने पूछताछ करने पर बताया कि गाड़ी के डाला में रखी आम से भरी 17 बोरियों के बीच एक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 05 पैकिट रखे हैं जिसे विधि अनुरूप कार्यवाही संपादित कर तलाशी लेकर बोरी खोलकर देखा गया बोरी में रखी पैकिटों में रखे अवैध मादक पदार्थ की तौल करने पर कुल 22 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती- 575000/- रुपये का होना पाया गया। आरोपियों ने बरामद मादक पदार्थ उड़ीसा से लाना बताया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से बरामदशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 22 किलो 300 ग्राम व परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा कैम्पर गाड़ी कीमती करीबन 600000/- रुपये, मादक पदार्थ को छिपाने हेतु उपयोग में लाये गये 17 बोरियों में रखे लगभग 6 क्विंटल आम कीमती 15000/- रुपये विधिवत जम कर कब्जा पुलिस में लिये गये। आरोपीगण कमल सिंह लोधी पिता खीर सिंह लोधी निवासी “उमरिया (चिनकी) थाना-कोतवाली जिला नरसिंहपुर, प्रहलाद लोधी पिता भैयालाल लोधी निवासी मुरलीपोंडी जिला-नरसिंहपुर को विधिवत गिरफ्तार अपराध क्रमांक- 559/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया l इस

कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक आशीष धुर्वे थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओ. पी. शर्मा, उप निरीक्षक- सी.एस. यादव, सहायक उप निरीक्षक- संतलाल मरकाम, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक मनोज सिलावट, आरक्षक-अजय ठाकुर, सैनिक 120 रियाज खान, साइबर सेल उप निरीक्षक- रूही ज्योतिषी, महिला आरक्षक- कुमुद पाठक, आरक्षक-अभिषेक सूर्यवंशी, आरक्षक नीरज डेहरिया, आरक्षक भास्कर सतनामी की रही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

Aditi News

Related posts