25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मध्यप्रदेश के मानसिक दिव्यांग खिलाडियों ने जीता रजत पदक

मध्यप्रदेश के मानसिक दिव्यांग खिलाडियों ने जीता रजत पदक

स्पेशल ओलंपिक्स द्वारा अन्तराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए मानसिक दिव्यांग खिलाडी ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया।अन्तराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 17 से 25 जून 2023 को बर्लिन जर्मनी में आयोजित है।इन खेलों में भारत से 198 खिलाड़ी व 57 कोच भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से पूजा रावत फुटबॉल, दिशा तिवारी बास्केटबॉल, लक्ष्मी बास्केटबॉल (03 खिलाड़ी) तथा स्नेहलता बारस्कर साइकिलिंग कोच, काजल छत्रसाल जूडो कोच, प्रियंका जोनवाल बास्केटबॉल कोच, सिमरन तिवारी फुटबॉल कोच (04 कोच)रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है।प्रतियोगिता मै भारत की बास्केटबॉल टीम सिल्वर मैडल जीता इस टीम मै मध्यप्रदेश की दिशा तिवारी और लक्ष्मी के शानदार प्रदर्शन किया।
खिलाडियों एवम कोच को बधाई और शुभकानाए दी । श्री तपन भौमिक अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री दीपांकर बेनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री अभिषेक तिवारी अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश भोपाल, श्री राजेन्द्र बारस्कर प्रभारी स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश भोपाल, श्री राजेन्द्र बारस्कर, नितिन केलापुरे व श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव नेशनल ट्रेनर स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश कमलेश रजक भूपेंद्र भट्ट, पुष्पेंद्र कुशवाह, अभिषेक तिवारी, श्रीमती मोना करटोज, श्रीमती डिलेश्वरी कटरे व इशिका दीक्षित कोचेस। अभिभावक, संस्था ने बधाई दी। मध्यप्रदेश के खिलाडी एवम कोच 28 जून को शताब्दी एक्स्प्रेस से 2:30 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुुंचेगे इनके भव्य स्वागत किया जायेगा।

Aditi News

Related posts