29.5 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव पर हुआ विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

भागीरथ तिवारी, करेली

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव पर हुआ विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

शिविर के पहले दिन 7038 मरीजों का हुआ उपचार 207 मरीजों को आगे के उपचार के लिए भोपाल किया रवाना

करेली-। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नरसिंहपुर के विधायक जालम सिंह पटेल के मार्गदर्शन में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सौजन्य से करेली के डी एम पैलेस में भानपुर भोपाल की पीपुल्स हॉस्पिटल के एम डी रोहित पंडित के नेतृत्व में दो दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया की शिविर के प्रारंभ में उपस्थित मुख्य अतिथि महिला विकास एवं वित्त निगम की अध्यक्ष अमित चपरा नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार सिंह पटेल सुनील कोठारी पीपुल्स हॉस्पिटल के प्रबंधक रोहित पंडित अमित कुमार भाजपा नेता महेंद्र नागेश पंकज चोकसे जगदीश मिश्रा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमे अपनी बात रखते हुए विधायक जालम सिंह पटेल ने बताया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस हम सभी सेवा सप्ताह के रूप में मनाते है उसी क्रम में आज इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है हम हमेशा से ही अंत्योदय की भावना के साथ काम करते आ रहे है वही अमिता चपरा ने बताया की इस सेवा सप्ताह में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में नरसिंहपुर के लोगो को स्वास्थ लाभ मिलेगा हमारे प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस भी हम लोगो की सेवा कर मनाते है मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार सिंह पटेल ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया की हमारा उद्देश्य हमारे यह के लोगो को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का है इसी क्रम में आज हमने इस शिविर का आयोजन किया जिसमे हमारा सहयोग भानपुर भोपाल की पीपुल्स हॉस्पिटल ने की इस शिविर में 200 से ज्यादा का स्टाफ 50 के लगभग एम डी डॉक्टरों की टीम मौजूद है जो सभी प्रकार के रोगो का उपचार जांच करेगे साथ ही ईसीजी, इको,सोनोग्राफी,एक्सरे,शुगर,बीपी, आदि सभी जांचे की जाएगी और दवा भी मरीजों को यही उपलब्ध होंगी वही शिविर में आए मरीजों में बताया की इलाज के लिए हम बाहर जाते है जहा हमारा हजारों रुपए का खर्चा हो जाता है लेकिन हमारे विधायक जी ने इस शिविर के माध्यम से हमे स्वास्थ लाभ के लिए बेहतर सुविधा दी है जिससे हम परामर्श जांच और उपचार का लाभ ले पा रहे है साथ ही आगे के उपचार के लिए भोपाल भी मरीजों को ले जाया गया जहां की पूरी व्यवस्थाएं भी निशुल्क होंगी शिविर के पहले दिन 7038 मरीजों ने अपना पंजीयन करा कर स्वास्थ लाभ लिया वही 207 मरीजों को आगे के उपचार के लिए भोपाल रवाना किया गया ।

Aditi News

Related posts