बीटीआई स्कूल में विनयशंकर शर्मा को दी विदाई
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक विनय शंकर शर्मा को उच्च पद प्रभार प्रक्रिया में शासकीय हाईस्कूल निवारी प्राचार्य बनने पर विद्यालय से कार्यमुक्त होने पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में भव्य विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी शिक्षको ने श्री शर्मा को माला पहनाकर एवं गुलदस्ता प्रदान कर उन्हें नई पदस्थापना हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल ने कहा कि श्री शर्मा जी ने लंबे अरसे तक विद्यालय में अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन किया एवं विद्यालय के विकास में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर बीटीआई के पूर्व प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने कहा कि विद्यालय के संचालन में श्री शर्मा का सहयोग मिला जिसके कारण ही बीटीआई स्कूल हमेशा आगे रहा। विदाई कार्यक्रम में विनय शंकर शर्मा ने भी उन्हें मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अर्पणा ब्राउन ने किया। कार्यक्रम में मलखान मेहरा,सोमनाथ बसेडिया, के बी कौरव, ललित गिरदौनीया, मनमोहन शर्मा, जी के कोरी, सरोज शर्मा, शिल्पी गुप्ता, अलका कोरी, विजयश्री राय , सरोज शर्मा , सुनीता शर्मा, अनुज जैन,प्रमोद राय, सरिता कटारे, बलिराम अहिरवार, रोहित वाल्मीक,आलोक सोनी,विवेक दीक्षित, ज्योति विश्वकर्मा, अंशुमान दुबे, विनोद तिवारी,सुलेखा गुप्ता, सरिता मालवीय ,आकांक्षा तिवारी सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।