19.1 C
Bhopal
December 3, 2023
ADITI NEWS
राजनीति

भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद

रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा से भाजपा  प्रत्याशी, नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम

KamarRana 

बरेली /रायसेन—रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा से भाजपा की ओर से नव नियुक्त प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा, बरेली स्थित उनके शिव शक्ति रिजॉर्ट गार्डन में समस्त उदयपुरा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।     इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से उन्होंने संवाद  किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में समस्त उदयपुरा विधानसभा से, हजारों की तादाद में कार्यकर्ता इस सम्मेलन में पहुंचे । और कार्यकर्ताओं ने फूल गुलदस्ते एवं फूलों की मालाए देकर उदयपुरा विधानसभा से भाजपा की ओर से नव नियुक्त युवा प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल का भव्य स्वागत कर, उनको शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा कि उदयपुरा विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद विकास की गंगा बहा दूंगा ।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत का नाम विश्व पटेल पर चमक रहा है। उन्होंने अपनी जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठाया है।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आर्केस्ट्रा पर देश प्रेमी एवं धार्मिक गीतों का रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने स्वरुचि भोज किया।

Related posts