भगत तिवारी करेली
राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के द्वारा राम मंदिर परिसर राम वार्ड में 60 लाख के कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण किया
करेली सुभाष वार्ड, हरर्ई माता परिसर में विश्रामगृह एवं बाउंड्री वॉल निर्माण 14.99 लाख राजेंद्र वार्ड में उत्कृष्ट विद्यालय बाउंड्री वॉल हाल प्रवेश द्वार 28.41 लाख राम वार्ड में मुक्तिधाम में हेलोवैक्स का कार्य 4.99 लाख मुक्तिधाम सौंदरीकरण 6.64 लाख एवं राम मंदिर परिसर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 4.99 लाख का भूमिपूजन लोकार्पण करते हुए कहा कि करेली बस्ती में जो तालाब बना है उस तालाब के बीच में फुहारा लग जाए और इसको मनमोहन सरोवर के नाम से विकसित किया जाए शहर के विभिन्न गलियों में होने वाले अतिक्रमण को रोका जाए शहर के विकास के लिए जितनी भी राशि की जरूरत है उतनी राशि मैं राज्य सभा सांसद निधि के द्वारा दी जाएगी इसमें कोई कमी नहीं की जाएगी l रामवार्ड में जो शमशान घाट है उसको विकसित किया जाए l उक्त बातें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने 60 लाख के भूमि पूजन, लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये नाम पाटिकाओ का पूजन विधि विधान से पंडित शिवनारायण दुबे जी के द्वारा करवाया गया l कार्यक्रम के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी राम मंदिर करेली में विराजमान रामलाल भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया lइस लोकार्पण कार्यक्रम में मंच संचालन नारायण श्रीवास्तव एवं आभार राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अखिलेश ज्योतिषी ने किया इस कार्यक्रम में भाजपा सत्य प्रकाश साहनी ,जगदीश मिश्रा, कोदूलाल बनवारी , हरिदास नेमा शंकर लाल अग्रवाल ,सुरेशनेमा , टीकाराम रैकवार,सी आर कौरव,कमलेश कौरव ,,पार्षद पुरुषोत्तम चौरसिया ,,संजू नेपाली ,,श्रीमती संगीता शर्मा,श्री मति ज्योति जैन ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा बुनकर, बी एम ओ अतिथि धुर्वे ,सुरेंद्र मोहन नेमा, राकेश बड़कुर, कौशल नेमा हरिओम ममार, अनिल शर्मा,दीपक शर्मा ,जित्तू स्वामी, पत्रकार अमित श्रीवास्तव ,भागीरथ तिवारी आदि उपस्थित रहे l