24.1 C
Bhopal
May 13, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

निमावर के शासकीय हाईस्कूल में विविध गतिविधियों के जरिये दिया स्वच्छता का संदेश, नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव की अनूठी पहल 

निमावर के शासकीय हाईस्कूल में विविध गतिविधियों के जरिये दिया स्वच्छता का संदेश, नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव की अनूठी पहल

गाडरवारा। इन दिनों स्वच्छता के संदेश को देने का कार्य तो सभी कर रहे है लेकिन स्कूली छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य ग्राम निमावर के शासकीय हाईस्कूल में जिस ढंग से कराया जा रहा है वह प्रशंसनीय है। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम निमावर के शासकीय हाईस्कूल में नवनियुक्त नवाचारी प्राथमिक शिक्षक संजय श्रीवास्तव द्वारा इन दिनों छात्र छात्राओं को पढाई के साथ साथ स्वच्छता का संदेश देने का कार्य भी किया जा रहा है। उनके द्वारा विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए पौधारोपण , साफ सफाई आदि गतिविधियों को कराते हुए पोस्टर नारे लेखन के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने छात्र छात्राओं की गाँव मे रैली निकालकर ग्रामीणों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। श्री श्रीवास्तव ने स्वच्छता पर स्वरचित कविता के जरिये छात्र छात्राओं में उत्साह का संचार किया। नर्मदा तट पर बसे ग्राम निमावर में एक शिक्षक की इस मुहिम को शिक्षको ने सराहा भी है। बीएसी पवन राजौरिया ने कहा कि निमावर में पढ़ाई के अलावा छात्र छात्राओं में स्वच्छता के प्रति कार्य करवाने की जो मुहिम संजय श्रीवास्तव ने शुरू की है जो कि शानदार मिसाल है । विदित हो कि ग्राम निमावर के शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य अरुण तिवारी, शिक्षक बसंत दुबे, शक्ति राजपूत, कमलेश साहू आदि द्वारा भी इस कार्य मे सहयोग किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts