27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, मुकेश बसेड़िया ने दुर्गम बनांचल ग्रामो में मनायी होली,रंग ,पिचकारी पाकर खिले बच्चो के चेहरे

मुकेश बसेड़िया ने दुर्गम बनांचल ग्रामो में मनायी होली,रंग ,पिचकारी पाकर खिले बच्चो के चेहरे

गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने प्रतिवर्ष अनुसार रंगोत्सव का पर्व होली दुर्गम दुरस्थ बने कुक्लोर , गङ्गडोर,आफ़्तगंज, छीर , वेरवन ,टुन्नी आदि बनांचल ग्रामो में जाकर आदिवासी बच्चो के साथ मनाया। उन्होंने बच्चों को रंग के पैकिट ,पिचकारी, रंगीन चेहरे, गुब्बारे , होली की टोपियां प्रदान कर बच्चो के साथ रंग गुलाल डालकर होली भी खेली। दूरस्थ बनग्रामो में रंग, पिचकारी ,व गुब्बारे पाकर बच्चो की हंसी की किलकारियां गूंज उठी साथ ही बसेड़िया ने बच्चो को शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु पठन लेखन सामग्री के साथ वस्त्र , टॉफी भी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मुकेश बसेड़िया अपने प्रत्येक तीज त्योहार जैसे होली, दीपावली ,दशहरा आदि विगत अनेक वर्षों से दुर्गम पहाड़ी ग्रामो में आदिवासी भाइयों व बच्चों के साथ मनाकर उन्हें बच्चो की शिक्षा व नशामुक्ति हेतु प्रेरित कर एक सफल व सार्थक त्योहार मनाकर युवा वर्ग को समाजसेवा का एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे है। बसेड़िया का कहना है कि इन दुर्गम दूरस्थ जंगलों में त्यौहार मनाकर बच्चो के चेहरों पर मुस्कान देख कर उन्हें ईश्वरानुभूति के साथ आत्म शान्ति की प्राप्ति होती है । साथ ही मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति ललक पैदाकर शिक्षित बनाना है उपरोक्त सेवा में कार्य मे गौ सेवक ओमप्रकाश कीर ,आरती कहार ,कीर्ती विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Aditi News

Related posts