27.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर। जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की

नरसिंहपुर। जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए उन पर कई आरोप लगाए। भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष लाल साहब जाट, रमेश प्रसाद, अशोक कुमार, आरपी नेमा, इंद्र कुमार, अमोल ङ्क्षसह, हरिशंकर पपनेजा, आरपी साहू, सुदामा प्रसाद, एसएल पटैल, आरएस पवार, झब्बूलाल, करण ङ्क्षसह, चतुर ङ्क्षसह, रतन मेहरा के अलावा अन्य सैनिकों ने कलेक्टर एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बताया कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह और उदासीन हैं तथा कार्यो में अनियमितताएं करते हैं और वे पूर्व सैनिकों के साथ दुव्र्यवहार करते हैं। साथ ही वे कार्यालय में दोपहर 12 बजे के करीब आते हैं और दोपहर 2 बजे के लगभग चले जाते हैं और सप्ताह में दो दिन अनुपस्थित रहते हैं। इतना जरूर है कि उपस्थिति रजिस्टर में उनकी उपस्थिति रोज दर्ज होती है। उन्होने सैनिक विश्राम गृह के लिए आवंटित राशि का दुरूपयोग किया है। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि वे पूर्व सैनिकों का कोई कार्य करने के पहले कोरे कागज पर पूर्व सैनिक से हस्ताक्षर कराते हैं और वे अपने उच्चाधिकारियों के परम मित्र होने का दम भरकर पूर्व सैनिकों को प्रताडि़त करते हैं। साथ ही सैनिक बोर्ड की बैठक जो प्रत्येक तीन माह में होना चाहिए वो नियमित नही होती। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने विश्राम गृह के पैसों का उपयोग गलत मदों में किया है और जानबूझकर ऑफिस में कैमरे नही लगवायें गए जिससे की सच सामने ना आये और वे जिले का दौरा भी नही करते। ज्ञापन में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पर कई आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

संदीप राजपूत नरसिंहपुर

Aditi News

Related posts