37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

करेली,ट्रक चोरी की वारदात के अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में करेली पुलिस को सफलता

रिपोर्टर,-भागीरथ तिवारी, करेली

ट्रक चोरी की वारदात के अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में करेली पुलिस को सफलता

दिनाँक- 17.05.23 को प्रार्थी- पवन परासर पिता परसराम परासर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै ग्राम डोकरघाट थाना स्टेशनगंज जिला नरसिंहपुर का निवासी हूं अमर गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी नरसिंहपुर मे मैनेजर के पद पर काम करता हूं कक्षा 10 वी तक पढा लिखा हूं ट्रांसपोर्ट के मालिक का नाम अमन पिता कमलदीप सिंह राजपूत है जो कृष्णा वार्ड नरसिंहपुर मे रहते है दिनांक 08.05.23 को करीब 10.00 बजे सुबह मेरे कंपनी का ट्रक टाटा 3118 टी सी 12 चका एम पी 49 एच 1244 को ट्रक ड्रायवर जुम्मन खान निवासी ग्राम राकई थाना करेली ट्रक मे रेक प्वाइंट नरसिंहपुर से ग्राम अमाडा समिति का यूरिया भरकर लेकर गया था । उसी दिन रात करीब 7.30 बजे ट्रक डाइवर अमाडा से माल खाली करके जब करेली आया तब मैने उसे फोन लगाकर कहा कि सुबह करेली बस्ती वेयर हाऊस से एफ सी आई का गेंहू भरकर नरसिंहपुर ले जाना है ट्रक को करेली बस्ती मे कही पर खडा कर दो मेरे कहने पर ट्रक ड्रायवर ने ट्रक को रात 7.30 बजे कठल पेट्रोल पंप करेली बस्ती के सामने खडा कर दिया और चाबी को ट्रक के अंदर रखकर दरबाजा को चेन से लाक करके अपने घर राकई चला गया यह बात ट्रक ड्राइवर ने मुझे फोन करके बताया दूसरे दिन दिनांक 09.05.23 को सुबह करीब 8.00 बजे ट्रक ड्रायवर जुम्मन खान ने मुझे पुनः फोन करके बताया कि कठन पेट्रोल पंप के सामने खडा ट्रक रात मे कोई अज्ञात चोर चुराकर लेकर चला गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा- 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी आशीष धुर्वे द्वारा घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर, श्री सुनील कुमार शिवहरे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस- श्री एस पी एस बघेल नरसिंहपुर को दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु निरीक्षक आशीष धुर्वे के निर्देशन में उप निरी. ओ.पी.शर्मा, रोहित पटेल (थाना स्टेशनगंज )उनि सियाराम सिंह परिहार ,सउनि ओ पी मालवीय प्र.आर. कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, , सुदीप ठाकुर, दिनेश केवट, पुष्पेन्द्र एवं साइवर सेल मे पदस्थ आरक्षक- अभिषेक सूर्यवंशी की टीम का गठन कर मामले की सतत समीक्षा की गई।

टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई व सूचना पर संदेही- नंदकिशोर खाकरे पिता सुखचंद खाकरे (पवार ) उम्र 38 साल निवासी भंडारा रोड मिनी माता नगर थाना कलमना जिला नागपुर महाराष्ट्र को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर महाराष्ट्र नागपुर से दो मोटर साईकिल एवं करेली से दिनांक 08 .5.23 एवं 09.05.23 की दरम्यानी रात को ट्रक क्र एम पी 49 एच 1244 को चोरी करना स्वीकार किया एवं ट्रक के टायर जिला बैतूल निवासी अलकेश उर्फ अखिलेश पासवान को बेचना बताया एवं ट्रक इंदौर मे बेचना बताया जो आरोपी से नागपूर महाराष्ट से चोरी की मोटर साईकिलो को धारा 41 (1-4) जाफौ /379 ताहि मे जप्त किया एवं गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर चोरी किये गये ट्रक एऴं टायर की बरामदगी एवं शेष आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस रिमांण्ड प्राप्त की गयी बाद आरोपी की निशादेही पर गठित टीम के द्वारा आरोपी अखिलेश उर्फ अलकेश पिता उमेश पासवान निवासी बैतूल से चोरी गये ट्रक 12 टायर जप्त कर गिरफ्तार किया गया बाद अन्य आरोपी की पता तलाश हेतु इंदौर रवाना होकर आरोपी सारुक उर्फ शाहरुख मंसूरी पिता अब्दुल रहमान मंसूरी उम्र 27 साल निवासी विजय पैलेस कालोनी इंदौर को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर ट्रक क्र एम पी 49 एच 1244 को स्क्रेप मे काटना स्वीकार किया बाद आरोपी से ट्रक का कटा हुआ माल ईजन, चैचिस ,गियर बांक्स ,बैटरी एव अन्य सामान जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया प्रकरण सदर मे अन्य दो आरोपी फरार है बाद गिरफ्तार शुदा तीनो आरोपियों को माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपियो के द्वारा पूर्व मे महाराष्ट्र राजस्थान मध्यप्रदेश छतीसगढ एव तेलगांना मे भी ट्रक चोरी करना स्वीकार किया गया

घटना की पतारसी में निरीक्षक – निरीक्षक आशीष धुर्वे के निर्देशन में उप निरी. ओ.पी.शर्मा, रोहित पटेल (थाना स्टेशनगंज )उनि सियाराम सिंह परिहार ,सउनि ओ पी मालवीय प्र.आर. कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, , सुदीप ठाकुर, दिनेश केवट, पुष्पेन्द्र, रोहित बारोलिया साइबर सेल जबलपुर उप निरी.- रूही ज्योतिषी, साइबर सेल नरसिंहपुर आरक्षक- अभिषेक सूर्यवंशी की भूमिका महत्वपूर्ण रही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

Aditi News

Related posts